महाराष्ट्र (वीकैंड रिपोर्ट)- ED Summons Sanjay Raut : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना की तरफ से संजय राउत के जुबानी हमले काफी तीखे और आक्रमक नजर आ रहे हैं। अब संजय राउत की परेशानी बढ़ सकती है। संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है। संजय राउत को ED ने कल पेश होने के लिए कहा है। प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद को ED ने कल तलब किया है। संजय राउत को ED के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ED BJP के परम भक्ति का उदाहरण पेश कर रही है।
यह भी पढ़ें : AAP Introduce Fisrt Budget – AAP सरकार का पहला बजट पेश, पढ़ें बजट की मुख्य बातें
प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा से परम भक्ति का सबसे बड़ा उधारण पेश करती हुई ईडी डिपार्टमेंट। TMC की तरफ से कहा गया कि विपक्ष को ED निशाना बना रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल महीने में शिवसेना के नेता संजय राउत के खिलाफ पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1,034 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई के तहत जांच एजेंसी ने संजय राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया था।
ED Summons Sanjay Raut : संजय राउत ने भी ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे पता चला है कि ED ने समन भेजा है. अच्छा है. महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम चल रहे हैं. हम बाला साहेब के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मुझे रोकने के लिए बड़ी साजिश है. अगर मेरा सिर भी कट जाए, तब भी मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं लूंगा.