
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Farmers Protest : कृषि कानून रद्द कराने की मांग के लिए शुरू हुए किसान आंदोलन को Seven Months Complete हो गए हैं। शनिवार को Chandigarh में 32 किसान संगठनों ने Raj Bhavan की तरफ कूच किया। दोपहर करीब 12:45 बजे किसान Panchkula के Nada Sahib Gurdwara से रवाना हुए। Mohali से किसानों ने अंब साहिब से Yadvinder Chowk की तरफ कूच किया। इस दौरान किसान Leader Ruldu Singh ने कहा कि आज के दिन Indira Gandhi की तरफ से Emergency लगाई गई थी। उसे याद करते हुए यह मोर्चा निकाला जा रहा है।
Farmers Protest : Yadvinder Chowk पर किसानों ने पुलिस के Barricade तोड़ दिए। किसान Leader Ranjit Singh ने कहा कि हमने 5000 तक के किसानों का Ticket सोचा था लेकिन अब तक 30 हजार से ज्यादा किसानों का Ticket हो चुका है। दोपहर करीब 1:00 बजे किसान Chandigarh के Border पर पहुंचे। Chandigarh Police ने पूरी तरह Barricading कर रखी है और Water Tankers भी तैनात कर दिए गए हैं। किसान Barricade हटा रहे हैं। Chandigarh Police ने पानी की बौछार करनी शुरू कर दी है। किसान Barricade तोड़कर Chandigarh में घुसे। वहीं Panchkula से भी किसान Barricade तोड़कर Chandigarh घुस गए हैं।
यह भी पढ़ें : Punjab Politics News – बलकार के बल के सहारे ‘आप’ दोआबा में सियासी आक्रमण की तैयारी में
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




