चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Famers and Govt. Meeting : फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों पर केंद्र और किसानों के बीच आज सातवें दौर की बातचीत होगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट में होने वाली बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा पंजाब सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल होंगे।
Famers and Govt. Meeting किसानों की ओर से संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) संयोजक सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में 28 किसान नेता पहुंचेंगे। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उम्मीद है कि केंद्र सरकार आज हमारी मांगों का समाधान निकालेगी। शंभू बार्डर पर बैरिकेडिंग से उत्तर भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हम 21 मार्च को पंजाब और हरियाणा के विधायकों के घर जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे हैं। उनसे जर्जर संपर्क मार्गों की मरम्मत के लिए कहा जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------