चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): जे.ई.ई. एडवांस (JEE Advance) और जे.ई.ई. मेन्स (JEE Main) की तारीखों की घोषणा के बाद सिलेबस को लेकर विद्यार्थियों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस संबंध में आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि सी.बी.एस.ई. सिलेबस को 30 प्रतिशत कम किया गया है।
इसी सिलेबस के आधार पर जे.ई.ई. और नीट परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इस घोषणा के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Union Minister of Education) ने आज एक लाइव वैबीनार के दौरान देशभर के केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों से बात की। इस दौरान निशंक ने स्टूडैंट्स के कई सवालों के जवाब दिए। इनमें से एक सवाल जे.ई.ई. मेन, एडवांस्ड व नीट के सिलेबस को लेकर भी था। इसके जवाब में निशंक ने कहा कि ‘स्टूडैंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सी.बी.एस.ई. ने जो 30 फीसदी सिलेबस कम किया है, उसमें से सवाल नहीं आएंगे। बोर्ड के लिए इस बार आप जितने सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें से ही सवाल पूछे जाएंगे।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------