चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : DGP on Leave : पंजाब में Chief Secretary Vini Mahajan को हटाने के बाद उनके पति Dinkar Gupta को भी DGP पद से हटाने की तैयारी है। पंजाब की नई Charanjit Channi सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी है। DGP Dinkar Gupta ने सरकार से एक महीने की छुट्टी मांगी है। उनका आवेदन CM Office पहुंच गया है। CM के लगातार दिल्ली दौरे की वजह से उसे मंजूरी नहीं मिली। फिलहाल राज्य का गृह विभाग उन्हीं के पास है।
यह भी पढ़ें : New Cabinet of CM Channi – मुख्यमंत्री ने गवर्नर से मिलने का समय मांगा, आज ही घोषित होगी टीम चन्नी, जाने कौन से 7 नए चहरे होंगे शामिल !
उन्होंने अपने पत्र में ये भी कहा है कि उन्हें केंद्रीय डेपुटेशन के लिए भी रिलीव कर दिया जाए। Supreme Court के निर्देशों के बाद अब DGP केवल वही लग सकता है जिसे UPSC Clear करेगी। साथ ही उसके पास सेवाकाल में 2 साल का कार्यकाल रहेगा लेकिन इसमें एक नुक्ता यह भी है कि अगर DGP छुट्टी पर चले जाते हैं तो उनकी जगह पर Acting DGP लगाया जा सकता है लेकिन सरकार में अब पावर के कई सेंटर बनने के कारण DGP के नाम को क्लेरेंस नहीं मिल रही है।
DGP on Leave : Dinkar Gupta को हटाने के बाद पंजाब के नए DGP की रेस में 4 अफसर शामिल हैं। इनमें सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, इकबालप्रीत सिंह सहोता, वीके भवरा व रोहित चौधरी शामिल हैं। चट्टोपाध्याय व सहोता को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। भवरा का नाम भी पूरी तरह चर्चा में बताया जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------