चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना संक्रमण से आज पंजाब में 56 और लोगों के जान गंवाने से महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2813 हो गई है। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज जालंधर में आठ, अमृतसर, फतेहगढ़ साहब में छह-छह, लुधियाना में पांच, होशियारपुर, पटियाला व रोपड़ में चार-वरी, मानसा व तरण तारण में तीन-तीन, फरीदकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और पठानकोट में दो-दो और बरनाला, बठिंडा, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर व संगरूर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
आज प्रदेश में 2160 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 2225 है। महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में 97689 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 72598 स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मामलों अर्थात उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22278 है। 490 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 67 हालत नाजुक होने की वजह से वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------