जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Court Order for Ram Rahim : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम से जुडी खबर सामने आई है। मैनेजर रंजीत सिंह हत्या मामले में हाई कोर्ट ने राम रहीम को बरी कर दिया है। रंजीत सिंह सिरसा डेरा के पूर्व प्रबंधक थे। 10 जुलाई 2002 को उसकी गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने जांच करने के बाद राम रहीम को दोषी पाया था और 18 अक्तूबर 2021 में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गयी थी। यह मामला 22 साल पुराना है। राम रहीम ने सीबीआई के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दाखिल की थी। इस मामले में राम रहीम के साथ पांच और दोषियों को बरी किया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले की रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट ने राम रहीम को राहत देते हुए उसे दोष मुक्त करार कर दिया है।
Court Order for Ram Rahim
हाई कोर्ट से बरी होने के बाद भी गुरमीत राम रहीम जेल में ही रहेगा उसके ऊपर और भी कई मामले दर्ज है। दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है। पत्रकार छत्रपति हत्या के मामले में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है जिसे वो जेल में काट रहा है। पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त 2017 को इन मामलो में उसे दोषी करार दिया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------