चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब में शुक्रवार को बठिंडा और फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 122 हो गई है। शुक्रवार को पंजाब में में कोरोना के 188 पॉजिटिव केस सामने आए और शनिवार दोपहर 1 बजे तक जालंधर में 12 तथा फाजिलका में 9 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद पंजाब में अब तक 4978 मामले कोरोना से पीड़ीत हो गए हैं। ऐसा लगता है कि ये आंकड़ा जल्द ही 5000 के पार हो जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 276919 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इस समय विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में 1634 मरीजों की गहन निगरानी की जा रही है, जिनमें से 24 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 6 वेंटिलेटर पर हैं। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 9 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई, जिसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 3201 हो गई है।
पटियाला में एक साथ 28 केस
पटियाला में शुक्रवार को एक साथ 28 नए केस सामने आए। इनमें 18 केस तहसील समाना, 9 पटियाला शहर और एक नाभा से संबंधित है। खास बात यह है कि शुक्रवार को पॉजिटिव पाए मरीजों में तीन गर्भवती महिलाएं, एक हेल्थकेयर वर्कर, एक पुलिस मुलाजिम शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों केसों की गिनती 274 हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि गांव सिऊना से एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। समाना की कृष्णा बस्ती से एक ही परिवार के छह सदस्य और समाना की ही वडैच कालोनी से एक ही परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव रही है। वहीं समाना की ही जट्टां पती, गांव देधना और गांव रेतगढ़ में रहने वाली गर्भवती महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। पटियाला की गुरबख्श कालोनी में 50 साल की महिला भी पॉजिटिव पाई गई है।
पटियाला के आदर्श कालोनी का रहने वाला पुलिस मुलाजिम और धीरू की माजरी की रहने वाली हेल्थ केयर वर्कर भी पॉजिटिव हैं। रणबीर मार्ग पटियाला के बुजुर्ग, त्रिपड़ी के रतन नगर की 50 साल की महिला, गोबिंद नगर समाना का बुजुर्ग, समाना गुरुद्वारा साहिब का 21 साल का युवक और गांव कुलारां की बुजुर्ग महिला भी संक्रमित हैं।
अमृतसर निवासी की गुरुग्राम में मौत
पठानकोट: सिविल सर्जन दफ्तर की सुपरिंटेंडेंट, हेल्थ इंस्पेक्टर समेत 11 संक्रमित
रोपड़ में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------