चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : गांवों में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अहम ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने टीकाकरण में 100 % टारगेट हासिल करने वाले गांवों को 10 लाख रुपये का विशेष अनुदान देने की घोषणा की है. राज्य सरकार के ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’ के अंतर्गत यह घोषणा की गई है. कैप्टन अमरिंदर ने पंच और सरपंचों से अपने गांवों को कोराना के खिलाफ जंग में आगे रखने की अपील की है.
सीएम ने पंचों-सरपंचों से हल्के लक्षण नजर आने की स्थिति में भी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने और टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है. वे ग्राम पंचायतों के 2000 से अधिक प्रमुखों/सदस्यों से वर्चअली आमने – सामने हुए. सीएम ने बताया कि सरकार, सरपंचों को आपात कोविड इलाज के लिए अपने पंचायत फंड में से 5000 रुपये प्रतिदिन उपयोग करने की इजाजत दे चुकी है. यह सीमा अधिकतम 50 हजार रुपये तक जा सकती है.
सीएम ने कहा कि कोरोना के कुप्रभावों से लोगों को वाकिफ कराना बेहद जरूरी है. उन्होंने कोरोना संक्रमण के लक्षणों को जल्द पहचानकर इलाज की जरूरत पर भी जोर दिया. पंजाब में अब तक 5 लाख 4 हजार के आसपास कोरोना के केस दर्ज हो चुके हैं, राज्य में इस समय कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 73,616 है. राज्य में कोरोना संकक्रमण के कारण अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की जान गई है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------