चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): यूटी प्रशासन ने सेक्टर-26 की ग्रेन मार्केट में भीड़ कम करने के लिए 10 महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जो गुरुवार से लागू हो जाएंगे। इनमें से मुख्य फैसला ऑड-ईवन का है। बता दें कि सब्जियों की रिटेल बिक्री बंद करने के बाद अब प्रशासन ने ग्रेन मार्केट की 260 दुकानों में ऑड-ईवन सिस्टम लागू कर दिया है।
मतलब एक दिन में 130 दुकानें खुलेंगी। वहीं अगले दिन वे 130 दुकानें खुलेंगी जो पहले बंद थीं। यही क्रम फलों और सब्जियों की थोक दुकानों पर भी लागू होगा। इस समय कर्फ्यू के कारण ग्रेन मार्केट में सस्ती सब्जियां, फल और किराना के लिए लोग आ रहे हैं। इससे मंडी परिसर में भीड़ हो रही है जिससे संक्रमण का खतरा पैदा हो रहा है।
वहीं इसके साथ ही सीटीयू की 60 बसों को 20-20 के बैच में सब्जियां और फलों को लेकर सेक्टरों में भेजा जाएगा। सामान की खरीद-फरोख्त के समय चार टीमों का गठन किया गया है, जो लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखेंगी। रेहड़ी वालों की संख्या में भी कमी की जाएगी। इसके साथ ही मंडी में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर पाएगा। चीफ इंजीनियर मंडी परिसर में सैनिटाइजर और हैंडवॉश उपलब्ध कराएंगे। इन प्रमुख नियमों के साथ ही अन्य नियमों को भी यूटी प्रशासन ने सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
चंडीगढ़: ग्रेन मार्केट में ऑड-ईवन सिस्टम आज से लागू
By News Feed2 Mins Read