चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)– Blast in Chandigarh चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों के बाहर धमाके हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों जगहों पर बम धमाके हुए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इन धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बाद एस.एस.पी मौके पर कई अधिकारी पहुंच गए हैं। धमाकों से क्लबों के बाहर के शीशे टूट गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि विस्फोटक फेंकने वाले बाइक पर सवार होकर आए थे. जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह 4:20 बजे की है। इस वजह से क्लबों के शीशे टूट गए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने घटना स्थल से नमूने ले लिए हैं। एक शख्स ने बताया कि 3 बजकर 15 मिनट पर ये हुआ। तब हम अंदर काम कर रहे थे, तभी हम पटाखे जैसी आवाज आई। पहले धमाके की आवाज कम थी, फिर बाद में हमें तेज आवाज आई. आसपास काफी धुंआ हो गया था, जब हमने देखा तो कांच टूटे हुए थे. दो लड़के मुंह ढंकर आए थे, गार्ड ने भी देखा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे।