
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Chandigarh News : चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को चंडीगढ़ का नए डीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय ने हुड्डा को दिल्ली से चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा को दिल्ली से स्थानांतरित कर चंडीगढ़ का डीजीपी नियुक्त किया गया है।
डॉ. हुड्डा एक अनुभवी और प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जिन्होंने पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और प्रोफेशनलिज़्म के चलते यह नियुक्ति प्रशासन द्वारा की गई है। चंडीगढ़ में DGP पद की यह नियुक्ति प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











