चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Congress President Threat : चंडीगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की को पाकिस्तानी नंबर से वॉट्सऐप कॉल पर धमकी मिली है। लक्की ने कॉल उठाकर कुछ रिस्पॉन्स नहीं दिया तो कॉलर ने कहा कि जल्द ही तुम्हें देख लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस को दे दी है। साथ ही SSP को चिट्ठी लिखी है। जिस नंबर से लक्की को कॉल आई, उस पर जय बलकारी नाम लिखा हुआ है।
Congress President Threat : शिकायत में बताया कि उन्हें पहला कॉल सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच आया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। उसके बाद दोपहर को 1 बजे से 1:30 बजे के बीच दो से तीन कॉल आया था। जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। माना जा रहा है कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस इस बार एचएस लकी को अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस बात की चर्चा जोरों पर है। कांग्रेस नेता लकी को डिप्टी मेयर चुनाव के समय भी इसी नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। उस समय कॉलर ने कहा था कि वह पुलिस थाने से बोल रहा है लेकिन जब ये कहने पर कि नंबर तो पाकिस्तान का है। कॉलर ने फोन कट कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------