चंडीगड़ (वीकैंड रिपोर्ट)- AQI recorded 341 in Chandigarh… पंजाब में पराली जलाने के कारण चंडीगढ़ की हवा जहरीली हो गई है। हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। हालात दिल्ली से भी ज्यादा गंभीर हो गए हैं। सोमवार सुबह 5 बजे चंडीगढ़ का AQI 341 दर्ज किया गया। वैसे तो पंजाब के तमाम शहरों की हवा भी प्रदूषित है, लेकिन मंडी गोबिंदगढ़ की हालत सबसे खराब है। यहां एक्यूआई 270 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में ठंड भी बढ़ने लगी है. 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट आयी है। यह सामान्य से 1.7 डिग्री कम था। सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 31 डिग्री दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ के सभी इलाकों में AQI लेवल गिर रहा है। सोमवार सुबह 5 बजे सेक्टर-22 में AQI 337 दर्ज किया गया है. जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी और न्यू चंडीगढ़ की तरफ AQI 319 है और मोहाली की तरफ सेक्टर-53 सबसे खराब है। यहां AQI 341 तक पहुंच गया है। चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शहर के हालात को देखते हुए नगर निगम को छिड़काव और अन्य कदम उठाने का आदेश दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------