
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Toll Tax Rate : कार की सवारी एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ने वाली है। पेट्रोल-डीजल, CNG के बाद अब बढ़ी टोल दरें कार चालकों के महीने का बजट बिगाड़ेंगी। दिल्ली या गुरुग्राम से मानेसर IMT और उससे आगे (हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक) जाने के लिए एक कार सवार को महीने के 600 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। 30 दिन के लिए 40 यात्राओं का मासिक पास इस्तेमाल करने वालों की जेब पर भी 110 रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Attack on kejriwal Home Update – CM केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में 8 गिरफ्तार, AAP पूरे यूपी में करेगी प्रदर्शन
टोल रखरखाव कंपनियों की सिफारिश पर NHAI ने बुधवार को टोल की बढ़ी दरें घोषित कर दीं। ये 31 मार्च रात 12 बजे के बाद से लागू होंगी। बढ़ी टोल दरों का सबसे अधिक असर दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों पर पड़ेगा। यहां खेड़की दौला टोल पर छोटे निजी वाहनों की दरों में सीधे 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले कार, वैन, जीप के लिए एकतरफ यात्रा के 70 रुपये वसूले जा रहे थे, अब 80 रुपये वसूले जाएंगे।
Toll Tax Rate : मासिक पास (30 दिन के लिए 40 यात्राओं के लिए) भी 765 रुपये की बजाय 875 में मिलेगा। सबसे अधिक नुकसान बिना टैग के सफर करने वालों को होगा। उनसे सीधे दोगुनी वसूली की जाएगी। यानी 80 रुपये की जगह उनसे 160 रुपये एक तरफ का लिया जाएगा। खेड़की दौला टोल से हर रोज एक लाख वाहन गुजरने का अनुमान है। यातायात पुलिस के अनुसार खेड़की दौला और मानेसर के बीच ही हर रोज करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




