दुबई (वीकैंड रिपोर्ट) : India-UAE Trade : यूएई जल्द ही उन 18 देशों में शामिल हो सकता है, जो भारतीय रुपये में दोनों देशों के बीच के व्यापार में डॉलर को बाहर रखने के लिए सहमत हो गया है। यानि, भारतीय रुपया का प्रभुत्व लगातार बढ़ता जा रहा है और आज के जियो-पॉलिटिक्स को देखते हुए ये बहुत अहम कदम है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आयात और निर्यात के लिए रुपया-दिरहम में व्यापार को व्यवस्थित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ चर्चा चल रही है। जल्द ही दोनों देशों के शीर्ष नेता रुपया-दिरहम में व्यापार शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Letter to CEO Sundar Pichai : 1,400 कर्मचारियों की जाने वाली है नाैकरी, चीफ को लिखा ओपन लेटर
India-UAE Trade : आपको बता दें, कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच के संबंध हालिया वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं और अगले एक से दो सालों में दोनों देशों के बीच का आपसी व्यापार 100 अरब डॉलर को पार कर जाएगा। फिलहाल, चीन और अमेरिका के बाद यूएई का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार भारत ही है, हालांकि भारत पिछले साल अमेरिका को दूसरे नंबर से तीसरे नंबर पर भी धकेल चुका है। भारतीय अधिकारी ने कहा, कि भारत यूएई से बड़ी मात्रा में आयात-निर्यात करता है, और खाड़ी देशों से भी काफी धन प्राप्त करता है। अधिकारी ने कहा, कि “अमेरिकी डॉलर या यूरो जैसी किसी तीसरे देश की मुद्रा में के बजाय स्थानीय मुद्रा में लेनदेन करना बहुत आसान हो गया है।”
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------