नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Paytm FASTags : नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। NHAI ने 32 बैंकों से ही FASTag खरीदने की अपील की है. इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है. पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अब नया फास्टैग खरीदना होगा, क्योंकि फास्टैग की सुविधा देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक रजिस्टर्ड नहीं रह गया है।
पेटीएम फास्टैग के यूजर्स की संख्या करीब 2 करोड़ है। वाहनों को टोल प्लाजा पर टोल कर भुगतान करने में फास्टैग की जरूरत पड़ती है। फास्टैग से टोल का भुगतान करने पर पैसे भी कम लगते हैं और समय की भी बचत होती है। चूंकि पेटीएम फास्टैग को 29 फरवरी के बाद रिचार्ज करना संभव नहीं होगा और फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की ताजी सूची में पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम नहीं है, ऐसे में उसके 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के सामने एक ही विकल्प बचता है कि वे अपना पेटीएम फास्टैग कैंसिल करें और सूची में शामिल 32 बैंकों में से किसी से भी नया फास्टैग खरीदें।
Paytm FASTags : किस-किस बैंक से टैग खरीद सकेंगे
FASTags के लिए रजिस्टर्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं।