नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– LPG cylinder prices increased… दिवाली की खुशियों के बीच आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। 1 नवंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर 62 रुपये महंगा हो गया है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 62 रुपए का इजाफा कर दिया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं। इस बार भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अगस्त 2023 से स्थिर हैं। सरकार ने पिछले साल अगस्त में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगभग 100 रुपये की कटौती की थी।
दिल्ली में सिलेंडर का दाम- 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये
कोलकाता में सिलेंडर का दाम- 1850.50 रुपये से बढ़ाकर 1911.50 रुपये
मुंबई में सिलेंडर का दाम -1692.50 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये
चेन्नई में सिलेंडर का दाम- 1903 रुपये से बढ़ाकर 1964 रुपये
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------