नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Rules From October : 1 अक्टूबर से Banking Rules से लेकर हर दिन के जीवन से जुड़ी सेवाओं के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनका आप पर सीधा असर पड़ेगा। चलिए जानते हैं इन बदलावों के बारे में:-
इन बैंकों की चेकबुक हो जाएगी बेकार :-
Allahabad Bank, Oriental Bank और United Bank Of India की Cheque Book 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएगी। यह 3 बैंकों को अन्य बैंकों में मर्ज कर दिया गया है। Allahabad Bank का मर्जर Indian Bank में हुआ है। Oriental Bank और United Bank Of India का मर्जर Punjab National Bank में हुआ है। ग्राहक नई Cheque Book के लिए Nearest Bank Branch में अप्लाय कर सकते हैं। Internet Banking या Mobile Banking से भी नई Cheque Book की डिमांड की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Bank Holidays in October 2021 – अक्टूबर के महीने में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखे पूरी लिस्ट
पेट्रोल-डीजल होगा महंगा :-
New Rules From October : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देश में एक बार फिर Petrol Diesel के दाम बढ़ेंगे। Oil Companies रोज सुबह 6 बजे दोनों ईंधनों के दाम तय करते हैं। इसी माह रसोई गैस के दाम भी बढ़ने की आशंका है।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम :-
1 अक्टूबर से Auto Debit Payment System में बड़ा बदलाव हो सकता है। 1 अक्टूबर से नया Auto Debit Payment System लागू किए जाने की संभावना है। इस नियम के लागू होने से Bank और Paytm Phone pe जैसे Digital Payment Platforms को EMI या बिल के पैसे काटने के पहले हर बार अनुमति लेनी होगी। उन्हें अपने System में ऐसे बदलाव करने हैं कि एक बार Permission मिलने पर पैसे हर बार अपने आप न कटते रहें।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
महाराष्ट्र में अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर :-
कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद देश के कई राज्यों में सिनेमाघर दोबारा खुल चुके हैं। लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी है जहां सिनेमाघर नहीं खुले हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र का नाम भी शामिल था। राज्य में 22 अक्टूबर से Covid Guideline के तहत फिर से Picture Hall और सिनेमाघर खोले जाएंगे। Maharashtra Government ने राज्य के स्कूलों को 4 अक्टूबर से और धार्मिक स्थानों को 7 अक्टूबर से खोलने के निर्देश जारी किए थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------