बिज़नेस (वीकैंड रिपोर्ट) : New Rules From 1st July : जुलाई 2024 शुरू हो गया है। हर महीने की तरह ये नया महीना कई तरह के बदलाव लेकर आया है। हर महीने की पहली तारीख को देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियमों में बदलाव हुए हैं। जानते हैं इन बदलावों से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा-
यह भी पढ़ें : July Bank Holidays 2024 : जुलाई माह में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
LPG के दाम घटे
देश में फिर LPG Price में कटौती की गई है। हालांकि, इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है, जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में परिवर्तन किया है, जो 1 जुलाई 2024 को लागू हो गई हैं। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर 30 रुपये सस्ता होकर 1646 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर पहुंच गया है। मुंबई में 31 रुपये सस्ता होकर 1598 रुपये में बिक रहा है। कोलकाता में 31 रुपये सस्ते होकर 1756 रुपये पर पहुंच गए हैं। चेन्नई में 30 रुपये सस्ता होकर 1809.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें : Airtel-Jio Mobile Plans Hike : Jio के बाद अब Airtel के रिचार्ज प्लान हुए महंगे, देखें कितनी बढ़ गई कीमत
New Rules From 1st July : क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में 1 जुलाई से बदलाव कर दिया है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कई सर्विस चार्ज में बदलाव करने का फैसला किया है। ग्राहक को कार्ड रिप्लेसमेंट के लिए 100 रुपये के बजाय 200 रुपये देना होगा। इसके अलावा बैंक ने चेक या कैश पिंक अप फीस, चार्ज स्लीप आदि के सर्विस चार्ज में भी बदलाव किया है।
सिम कार्ड पोर्ट रूल
TRAI ने सिम कार्ड से संबंधित नियम में बदलाव किया गया है। टीआरएआई नाम मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियमों में बदलाव करते हुए सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए नए नियम लागू किए हैं। नए नियम के तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड नहीं मिलेगा इसके लिए लॉकिंग पीरियड को 7 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें : RBI New Rules : बदल जाएंगा क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट का तरीका, 1 जुलाई से लागू होंगे नए नियम
मोबाइल पर बात करना भी महंगा
रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। ये नए प्लान 3-4 जुलाई से लागू होने वाले हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------