नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। सरकार द्वारा संचालित होने के चलते इसमें एक निवेशकर्ता को पैसा डूबने की चिंता नहीं सताए रखती। कोई भी नहीं चाहता कि मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई पर किसी तरह का जोखिम लिया जाए।
अगर आप बेहतर रिटर्न की चाह रखते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ‘किसान विकास पत्र’ स्कीम में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम निवेशकर्ता को गारंटीड डबल मुनाफा देती है। इस स्कीम में आप एकमुश्त निवेश कर फायदा उठा सकते हैं।
दरअसल यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। यानी की ग्राहक को एकबार पैसा भरना होता है। इसके बाद ब्याज का पैसा मिलता है। इस स्कीम पोस्ट ऑफिस की तरफ से मौजूदा समय में 124 महीने में पैसा डबल करने की गारंटी दी जा रही है।
स्कीम की खासियतों की बात करें तो निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी। न्यूनतम राशि 1000 रुपये है और अधिकतम सीमा कोई नहीं। आप 100 रुपये के मल्टीपल यानी गुणक में निवेश कर सकते हैं। कोई भी व्यस्क, अधिकतम 3 व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट, खोल सकते हैं।
सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा। इस स्कीम में सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप आज इस स्कीम में 50 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो 124 महीने बाद आपको 1 लाख रुपये मिलेंगे। यानी ब्याज के रूप में करीब 50 हजार रुपये का फायदा होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------