नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG Cylinder Price Reduced : आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये कम की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी।
यह भी पढ़ें : Tobacco Price Hike : 1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे तंबाकू, शाैकीनों की कटेगी अधिक जेब
LPG Cylinder Price Reduced : प्रत्येक परिवार एक वर्ष में सब्सिडाइज रेट पर 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों का हकदार है. इसके बाद ग्राहकों को मार्केट वैल्यू पर एलपीजी सिलेंडर की खरीदारी करनी होगी। पहल (एलपीजी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) स्कीम के तहत कंज्यूमर्स को सब्सिडाइज रेट पर एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं. सब्सिडी विदेशी मुद्रा दरों और कच्चे तेल की कीमतों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------