नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप प्रशासन में उनकी भूमिका और एक नए विभाग DOGE की ओर की गई भारी छंटनी के कारण उनकी जान को खतरा है। DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Department of Government Efficiency) को राष्ट्रपति ट्रंप ने बनाया है। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने अपनी चिंता जाहिर की।
उन्होंने कहा,”जब आप लोगों की धोखाधड़ी को पकड़ लेते हैं या धोखाधड़ी से बनाई गई संपत्ति को छीन लेते हैं तो वह लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं। ऐसे में वह उस शख्स को मार देना चाहते हैं जो उनकी धोखाधड़ी को रोक रहा है। इस मामले में वह शख्स मैं हूं। दुनिया के सबसे अमीर इंसान ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन में धोखाधड़ी इतनी ज्यादा है कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को 2 ट्रिलियन से अधिक वार्षिक घाटा दे रही है। अगर ऐसा ही चलता रहता है तो वह दिन भी दूर नहीं था जब अमेरिका दिवालियापन की तरफ बढ गया होता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------