नई दिल्ली: Income Tax Return Filing : Income Tax Return दाखिल करने की डेडलाइन एक बार फिर बढ़ गई है। सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए Income Tax Return फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाकर अब 31 दिसंबर, 2021 कर दी है। इससे पहले Income Tax Return File करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 30 सितंबर की गई थी। Income Tax Portal कमियों के चलते लगातार ये मांग उठ रही थी कि Return File करने की तारीख को आगे बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें : Bank Alert – 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे ये चेक बुक, नई चेक बुक के लिए तुरंत ऐसे करें अप्लाई
Income Tax Return Filing : Finance Ministry ने बयान जारी करके बताया है कि Assessment Year 2021-2022 के लिए Income Tax Return File करने की आखिरी तारीख पहले 31 जुलाई थी। इसे पहले बढ़ाकर 30 सितंबर किया गया था। अब इसे एक बार फिर बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है। Income Tax Return Filing के साथ साथ सरकार ने इस साल नियोक्ता से Form-16 पाने की डेडलाइन 2 बार बढ़ाई थी। पहले इसकी आखिरी तारीख 15 जून 2021 से 15 जुलाई 2021 की गई थी, इसके बाद बढ़ाकर 31 जुलाई 2021 कर दिया था।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------