
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Income Tax Complaints : Taxpayer Services को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से Income Tax Department ने एक सराहनीय कदम उठाया है. Taxpayer के Charter के साथ Income Tax Department ने Dedicated E-mail ID की सुविधा शुरू की है. Income Tax की इस Faceless Scheme के तहत लंबित मामलों के संबंध में शिकायत दर्ज की जा सकती है.
इन ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती हैं शिकायतें
फेसलेस असेसमेंट के लिए : samadhan.faceless.assessment@incometax.gov.in
फेसलेस पेनल्टी के लिए : samadhan.faceless.penalty@incometax.gov.in
फेसलेस अपील के लिए : samadhan.faceless.appeal@incometax.gov.in
जारी किया गया टैक्स रिफंड
Income Tax Complaints : CBDT ने 1 अप्रैल 2021 से 02 अगस्त 2021 के बीच 21.32 लाख से अधिक Taxpayer को 45,896 करोड़ रुपये का Income Tax Refund जारी किया है. Income Tax Department द्वारा 20,12,802 मामलों में 13,694 करोड़ का Refund जारी किया जा चुका है. वहीं, 1,19,173 मामलों में 32,203 करोड़ रुपये Corporate Tax Refund के रूप में जारी किए गए हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




