नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Silver Price : अगर आप आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। खबर दोनों धातुओं के दामों को लेकर है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये से नीचे आ गई है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल पर है। फेड की ओर से संकेत दिए गए हैं कि आने वाली मीटिंग में ब्याज दरों में पॉज लगाया जाएगा, जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिला है और गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें : Jawan Review : शाहरुख खान की जवान को लेकर फैंस में क्रेज, जमकर चली सेलिब्रेशन
Gold Silver Price : केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चांदी की कीमत 205 रुपये की गिरावट के साथ 72267 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है, वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 72169 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंची।