नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Silver Price : सोने के भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही चांदी की कीमत में भी उछाल है। इस सप्ताह लगातार दूसरे कारोबारी दिन सोने-चांदी के वायदा भाव की तेज शुरुआत हुई। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 59 हजार रुपये पार गए, जबकि चांदी के वायदा भाव 73,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
यह भी पढ़ें : Assembly Session in Manipur : हिंसा के दाैर के बीच मणिपुर में विधानसभा सत्र आज, सबकी निगाहें सेशन पर
Gold Silver Price : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 79 रुपये यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 58,966 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 58,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी प्रकार दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले सोने में 60 रुपये यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 59,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।