नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Silver Price : देश में गुरुवार 22 अगस्त को सोने की कीमतों में उछाल आया है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का रेट बढ़कर 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। गुरुग्राम और लखनऊ में भी यही रेट चल रहा है। चांदी की कीमतें में गिरावट आई है। 1 किलोग्राम चांदी का रिटेल भाव घटकर 86900 रुपये हो गया है।
Gold Silver Price : राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है। एक दिन पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 200 रुपये या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसकी वजह से भारी मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली रही। अप्रैल-जुलाई 2024 के दौरान भारत का सोने का आयात वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 अरब डॉलर रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का सोने का आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 अरब डॉलर रहा।