नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Holidays List : अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बतां दे कि सितंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. सितंबर में Bank Holiday की संख्या उतनी ज्यादा नहीं है. सितंबर में Bank Holiday की इस लिस्ट को ध्यान में रखते हुए ही अपने सभी काम इस List के अनुसार निपटा लें. इससे आप किसी भी तरह की परेशानी से मुक्त रहेंगे.
यह भी पढ़ें : LPG Cylinders Price Hike – सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ और महंगा, जाने आज से कितने रूपए में मिलेगा सिलेंडर
सितंबर में कुल 7 Bank Holiday पड़ रहे हैं. वैसे इन छुट्टियों का असर पूरे भारत पर एक समान नहीं पड़ता है. इनमें से कुछ राज्यों के लिए भी विशेष छुट्टियां होती हैं. इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 साप्ताहिक बंदी मिलेगी. इसके बावजूद कुल छुट्टियों की संख्या 12 इसलिए है, क्योंकि एक साप्ताहिक अवकाश Bank Holiday के दिन पड़ रहा है.
Bank Holidays List : बैंक हॉलीडेज लिस्ट
5 सितंबर (रविवार) : रविवार
8 सितंबर (बुधवार) : श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
9 सितंबर (गुरुवार) : हरितालिका तीज
10 सितंबर (शुक्रवार) : गणेश चतुर्थी
11 सितंबर (शनिवार) : गणेश चतुर्थी, दूसरा शनिवार
12 सितंबर (रविवार) : रविवार
17 सितंबर (शुक्रवार) : कर्मा पूजा
19 सितंबर (रविवार) : रविवार
20 सितंबर (सोमवार) : इंद्रजात्रा
21 सितंबर (मंगलवार) : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
25 सितंबर (शनिवार) : चौथा शनिवार
26 सितंबर (रविवार) : रविवार
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------