नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-Ambanis Luxury Mall in Mumbai…अंबानी परिवार ने देश का सबसे महंगा मॉल लॉन्च किया है जोकि आज से देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में खुल गया है।‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ देश का पहला सबसे बड़ा लग्जरी मॉल बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी के मेगा मॉल में फ्रेंच कंपनीलुई विटॉन अपनेस्टोर खोलने के लिए महीने भर में किराए के तौर में 40 लाख रुपए देगा। बता दें कि लुई विटॉन का नाम दुनियाभर के सबसे महंगे ब्रांड्स में शुमार है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट में एक स्वेटशर्ट की कीमत 1.80 लाख रुपए है।
Ambanis Luxury Mall in Mumbai…लॉन्च के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा एम. अंबानी ने कहा, “Jio World Plaza का मकसद दुनिया के बेस्ट ब्रांड्स को भारत में लाने के साथ-साथ शीर्ष भारतीय ब्रांड्स के कौशल और कारीगरी को रेखांकित करना है जिससे एक अनोखा रिटेल अनुभव मिलेगा। बेहतर ग्राहक अनुभव, उत्कृष्ठता और नवनीता के प्रति हमारी लगन हमें हर उद्यम में आगे बढ़ाने में मदद करती है।”
Ambanis Luxury Mall in Mumbai… श्लोका मेहता जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में ऑफ शोल्डर शिमरी शॉर्ट वन पीस पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी और हील्स पेयर किए. इस लुक के साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे। श्लोका मेहता अपने इस ग्लैमरस लुक में किसी बॉर्बी डॉल से कम नही लग रहीं थी। ओपनिंग में सबका ध्यान श्लोका ने अपनी ओर खींचा। उनके ब्युटी और बॉलीवु़ड की तमाम एक्ट्रेस भी फेल हो गई। वे अपने पति आकाश अंबानी के साथ इवेंट में पहुंचीं और कैमरे के सामने जमकर पोज भी दिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------