नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Amazon Prime Membership Plan : Amazon Prime मेंबरशिप के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी ने अपनी प्राइम मेंबरशिप की कीमतें बढ़ा दी हैं। Amazon Prime की मेंबरशिप अब भारत में 67 फीसदी तक महंगी हो गई है। Amazon Prime की मासिक और तीन महीने वाले प्लान की कीमतों में इजाफा हुआ है। ऐमेजॉन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा लगभग 16 महीनों बाद किया है।
यह भी पढ़ें : Suicide in Jalandhar : जालंधर हाईट्स-2 में 11वीं मंजिल से कूदा व्यक्ति, मौके पर ही मौत
नई कीमत सामने आने के बाद, भारत में अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत अब 299 रुपये से शुरू हो रही है। यह कीमत एक महीने के प्लान के लिए है। वहीं, दिसंबर 2021 में घोषित की गई कीमत 179 रुपये थी। इससे पता चलता है कि कंपनी ने प्लान की कीमत में 120 रुपये की बढ़ोतरी की है। तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम प्लान की कीमत अब 599 रुपये है। यह प्लान पहले 459 रुपये में उपलब्ध था, जिसका मतलब है कि अमेज़न ने कीमत में 140 रुपये की बढ़ोतरी की है।
Amazon Prime Membership Plan : कीमत में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। लेकिन, अब जो लोग लंबा प्लान लेते हैं उनके लिए बढ़िया खबर यह है कि लंबी अवधि के प्लान की कीमतें वही हैं। वार्षिक अमेजन प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये है, और वार्षिक प्राइम लाइट प्लान आधिकारिक साइट पर 999 रुपये में लिस्टेड है। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने अभी तक अपनी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------