बिज़नेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : 1 August 2024 Rule Change : साल के अगस्त का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन ही देश में बड़े बदलाव लागू हो गए है। इन बदलावों के कारण आम आदमी की जेब पर असर पड़ सकता है। ये बदलाव आपके घर की रसोई से लेकर आपके बैंक तक से जुड़े हुए हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया गया है, तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों से लेकर फास्टैग के नए रूल लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं 6 बड़े बदलावों के बारे में-
फास्टैग केवाईसी अनिवार्य
एक अगस्त से देशभर में फास्टैग के नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में वाहन चालक के लिए एक अगस्त से फास्टैग केवाईसी अनिवार्य होगा। नए नियम के तहत तीन से पांच साल पुराने फास्टैग हैं, तो आपको केवाईसी अपडेट कराना होगा। वहीं पांच साल से ज्यादा पुराने फास्टैग को 31 अक्टूबर से पहले तक बदलना होगा।
एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत
1 August 2024 Rule Change : Google मैप बिलिंग पॉलिसी
गगूल मैप ने अपनी बिलिंग पॉलिसी में बदलाव किया है और यह 1 अगस्त 2024 से लागू हो रहा है। इस बदलाव के तहत गूगल मैप ने भारतीय यूजर्स के लिए लगने वाले चार्ज में 70 प्रतिशत की कटौती की है। बस यही नहीं, गूगल मैप ने अपनी फीस को डॉलर की जगह में भारतीय रुपये में लेने की भी बात कही है। हालांकि इस गूगल मैप की फीस कटौती का असर आम यूजर्स पर नहीं, उन यूजर्स को होगा, जो बिजनेस के लिए गूगल मैप काे इस्तेमाल करनेवाले हैं।
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है। फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि, 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1% शुल्क लगेगा।
आईटीआर पर पेनाल्टी
बुधवार को आयकर रिटर्न दाखिल करने का आखिरी दिन था। अगर आप आईटीआर फाइल नहीं कर पाए हैं तो एक अगस्त, 2024 से जुर्माना देना होगा। नियम के मुताबिक पांच लाख से कम आमदनी वाले को एक अगस्त के बाद 1000 रुपये पेनाल्टी देनी होगी। साथ ही 5,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है।
1 August 2024 Rule Change : 13 दिन बैंक बंद
अगस्त महीने में अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हो, तो घर से निकलने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालकर ही निकलें। अगस्त के पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे विभिन्न अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पड़ने वाला साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------