मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sharda Sinha immortal in Bollywood….बिहार की स्वर कोकिला और मशहूर लोक गीत गायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने जीवन में उन्होंने कई हिट गीत गाए। निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के गाने ‘तार बिजली से पतले हमारे पिया’ को भी शारदा सिन्हा ने ही आवाज दी थी।
Sharda Sinha immortal in Bollywood…. असल में ये एक नक्टा है। नक्टा, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शादियों में गाए जाने वाले लोक गीतों में से एक है जिसमें दुल्हन को उसके पति की किसी बात को लेकर छेड़ा जाता है। बिहार की स्वर कोकिला कही जाने वाली शारदा सिन्हा, मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती थीं। उनके गाए ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ काफी लोकप्रिय हैं। शारदा सिन्हा के छठ गीत सुनते ही लोग भावुक हो जाते हैं। देश ही नहीं बल्कि शारदा सिन्हा के लोक गीत दुनियाभर में काफी मशहूर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------