हावड़ा (वीकैंड रिपोर्ट)- Riya Kumari Murder Case : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बुधवार को झारखंड की अभिनेत्री रिया कुमारी के साथ लूटपाट के प्रयास में असफल होने पर बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एक्ट्रेस के पति प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। रिया कुमारी के परिवार ने प्रकाश, उसकी एक्स-वाइफ और दो भाइयों के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेंट दर्ज कराई थी, जिसमें सभी पर रिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train Accident : दर्दनाक हादसा: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची की मौत
Riya Kumari Murder Case : मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने जानकारी दी है कि मृत रिया कुमारी के परिवारवालों के द्वारा प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ और कई सारे मामले हैं, जल्द ही पूरे केस की जांच और पुख्ता तौर पर की जाएगी।