मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Attack On Saif Ali Khan : बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला किया गया। हमले में घायल सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है। दरअसल, अभिनेता पर बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में ‘डकैती’ के प्रयास में एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरानी ने चोर को सबसे पहले देखा। दोनों के बीच बहस हुई और जब अभिनेता ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उन पर कई बार चाकू से वार किया। अब तक अटैकर की पहचान नहीं हुई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. अब सवाल है कि आखिर अटैकर हाई सिक्योरिटी वाले सैफ के घर में कैसे घुसा। आखिर सैफ के बांद्रा वाले घर में वह कहां छिपा था. इसे लेकर अब खुलासा हो गया है।
जी हां, सैफ अली खान को चाकू मारकर अस्पताल पहुंचाने वाला अटैकर उनके सबसे छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था. सूत्रों का कहना है कि अटैकर रात भर वहां छिपा था। जहांगीर की केयर टेकर कामवाली ने ही अटैकर को सबसे पहले देखा था।