जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Advocate strike : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में नगर काैंसिल चुनाव के दाैरान वकील पर हुए जानलेवा हमले का मामला एक बार फिर गर्मा गया है। दरअसल कुछ दिन पहले लुधियाना के वकीलों ने इस मामले को एक दिन की हड़ताल की थी जिसके बाद आज जालंधर समेत पंजाबभर के वकीलों ने हड़ताल कर दी है।
जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई न करने पर वकीलों में गुस्सा है। बता दें कि फतेहगढ़ साहिब में नगर काैंसिल चुनाव के दाैरान वकील हसन सिंह व स्थानीय विधायक गैरी वड़िंग के भाई एवं उसके साथियों ने हमला किया था।
खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजप्रीत सिंह अटवाल के अनुसार, पुलिस शहीदी सभा में व्यस्त होने का बहाना बनाकर कार्रवाई से बच रही थी। वकीलों ने डीजीपी पंजाब को पत्र लिखा और एसएसपी से भी मुलाकात की, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन सियासी दबाव के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।