
बठिंडा (वीकैंड रिपोर्ट) Election Commission of India : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की 5 सदस्यीय टीम ने अवर सचिव विबोर अग्रवाल के नेतृत्व में बठिंडा ज़िले के विधानसभा क्षेत्र 90-रामपुरा फूल, 91-भुच्चों मंडी और 92-बठिंडा शहरी के मतदान केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण किया।
Election Commission of India : इस अवसर पर टीम ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और बूथों के पर्यवेक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं पर संतोष भी व्यक्त किया।
इससे पहले, भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी-सह-अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) मैडम पूनम सिंह के साथ बैठक की। इस दौरान मतदाता सूची के पुनरीक्षण, बीएलओ, पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण, उनके कर्तव्यों, संविधान में चुनाव संबंधी प्रावधानों और मतदाता सूची से संबंधित नियमों पर चर्चा की गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











