
Weekly Horoscope 6-12 August 2023
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के लिए अगस्त महीने का यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कामकाज के साथ सेहत और संबंध पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में आपको मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा हो सकती है। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। निजी संबंधों में गलतफहमियां पनपने के कारण आपके अपने आपसे दूर छिटक सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपने कार्यक्षेत्र में किसी के साथ न उलझें अन्यथा मान-सम्मान में हानि होने का योग है। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई ऐसी गलती न करें जिसके चलते आपको सामाजिक बदनामी झेलनी पड़े। जीवन के कठिन समय में आपका जीवनसाथी संबल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों केा इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए। आपको अपने प्रियजनों की उपेक्षा करने से भी बचना चाहिए अन्यथा आपके वर्षों से बने बनाए संबंध में दरार पड़ सकती है। आपको काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है आपके सुख-सुविधा से जुड़े साधनों में कमी होगी। किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों एवं खिलाडि़यों को मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। धन हानि की आशंका है। आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको उचित समय का इंतजार करना उचित रहेगा। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने समय, ऊर्जा और धन का बहुत ज्यादा प्रबंधन करके चलना होगा। कार्यों में आने वाली अड़चनें आपकी चिंताओं का बड़ा कारण बनेंगी। इस सप्ताह उतार-चढ़ाव और आपाधापी भरे जीवन में आपका लव पार्टनर हो या फिर लाइफ पार्टनर आपके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और आपका संबंल बनेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में माता की सेहत को लेकर आपका मन चिंतित रह सकता है। हालांकि सेहत की दृष्टि से आपके लिए भी यह समय थोड़ा कष्टकारक रह सकता है। ऐसे में अपने खानपान और दिनचर्या पर आपको विशेष ध्यान देना उचित रहेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह के पूर्वार्ध की बजाय उत्तरार्ध ज्यादा शुभ साबित होगा। आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने करियर-कारोबार से जुड़ी कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों पर इस सप्ताह कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके कामकाज में बाधा डालने का काम करेंगे। नौकरीपेशा लोगों की इस सप्ताह अचानक से जिम्मेदारी बदलने या फिर तबादला होने से कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। कठिन परिस्थितियों के बीच आपके द्वारा वाणी और व्यवहार में नियंत्रण रखना श्रेयस्कर रहेगा। इस दौरान लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करें और किसी भी तरह के वाद-विवाद में फंसने से बचें। वाहन सावधानी के साथ चलाएं। आपके लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। दांपत्य जीवन में भी गलतफहमियां पनप सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन शिवमहिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में करियर या कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। नौकरीपेशा लोगों के कद और पद में वृद्धि हो सकती है। जो लोग लंबे समय से बेरोजगार चल रहे थे उन्हें इस सप्ताह मनचाहा रोजगार मिल सकता है। विदेश में अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए विशेष फलदायी हो सकता है। आपकी राह में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी और आप उसके साथ हंसी-खुशी पल बिताएंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। सेहत संबंधी किसी भी छोटी समस्या को इग्नोर न करें अन्यथा शारीरिक पीड़ा झेलनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
Weekly Horoscope 6-12 August 2023
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह जीवन के तमाम मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। घर-परिवार से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है। घर किसी बुजुर्ग महिला की सेहत की चिंता भी सताएगी। किसी बात को लेकर घर-परिवार के किसी सदस्य से वाद-विवाद हो सकता है। इस दौरान संतान से जुड़ी कोई परेशानी आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान आपको अपने रोजी-रोजगार में बेहद सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य में मनचाही सफलता पाने या फिर उसे समय से पूरा करने के लिए अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना बेहतर रहेगा। इस सप्ताह लव पार्टनर से मेल-मिलाप कम हो पाने कारण मन थोड़ा दुखी रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कार्यों में मनचाही सफलता और जीवन में सुख-सौभाग्य दिलाने वाला साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों की मनचाहे जगह पर तबादले की मनोकामना पूरी हो सकती है। आप अपने काम को पूरे मनोयोग के साथ बेहतर तरीके से करेंगे। घर-परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा। अपने लव पार्टनर या फिर लाइफ पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह तुला राशि के लिए बेहद अनुकूल है। इस सप्ताह किसी के साथ हाल-फिलहाल हुई मित्रता प्रेम संबंध में तब्दील हो सकती है। विपरीत लिंग के प्रति आपका आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों को इस सप्ताह कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे। सरकार से जुड़े लोगों की मदद से मनचाहा लाभ प्राप्त करने में कामयाब होंगे। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा चुनौती लिए रह सकता है। किसी बात को लेकर माता-पिता के साथ मतभेद हो सकता है। आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा। अपने संबंधों को बेहतर बनाए रखने बल्कि अपनी सेहत को सही रखने की चुनौती भी रहेगी। इस दौरान सेहत संबंधी छोटी मोटी दिक्कतों को इग्नोर करने से बचें अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन माता गायत्री की विधि-विधान से पूजा करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बीते सप्ताह के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में आपको कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में मनचाही सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों की कार्यक्षेत्र से जुड़ी मुश्किलें दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों ही आप पर मेहरबान रहेंगे। मिला हुआ टारगेट समय से पूर्व पूरा होने पर आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास बना रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपकी आय के अतिरिक्त साधन बन सकते हैं। इस दौरान आमदनी के साधनों में लगातार वृद्धि होगी। व्यवसाय में आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी। इस दौरान लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करने के अवसर प्राप्त होंगे। यात्रा सुखद और मनोरंजक साबित होगी।
उपाय: प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सेहत संबंधी कोई दिक्कत न सिर्फ आपकी शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा का कारण बनेगी बल्कि यह आपके करियर ओर कारोबार में भी बाधा डालने का कारण बनेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। आपसी रिश्तों में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं, जिसके चलते दूरियां बढ़ सकती हैं। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। लव पार्टनर के साथ आपके रिश्ते सहज बने रहेंगे। जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान खोजने में आपका लाइफ पार्टनर मददगार साबित होगा। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बने रहेंगे।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान निकालने वाला साबित होगा। किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद से परिवार के सदस्यों के साथ उपजी गलतफहमियां दूर होंगी, जिसके चलते परिवार में आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। आपको अपने भाई या बहन का विशेष सहयोग प्राप्त होगा। परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए उस पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को सुखद समाचार मिलेगा। संतान पक्ष की उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। छोटी-मोटी दिक्कतों को यदि इग्नोर कर दिया जाए तो सेहत भी सामान्य रहने वाली है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
Weekly Horoscope 6-12 August 2023
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होंगे। आपको किसी संस्था से बेहतर ऑफर मिल सकता है। आपको वाहन सुख की प्राप्ति भी संभव है। घर में किसी प्रिय सदस्य के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति जैसे लव पार्टनर, लाइफ पार्टनर या फिर माता-पिता की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों से आपको मुक्ति मिल सकती है। किसी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवन की तमाम तरह की आपाधापी के बीच शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रह सकती है। ऐसे में अपनी दिनचर्या और खानपान का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











