Weekly Horoscope 21 November to 27 November 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा.इनकम में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अब थोड़े खर्च भी होना शुरू हो जाएंगे,जिसके प्रति आपको अभी से ध्यान देना होगा.अपने बॉस से अपनी बात मनवाने में कामयाब रहेंगे,जिससे आप सुकून के साथ काम कर पाएंगे.आपके काम में उन्नति होगी.कुछ नए क्षेत्रों से नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे.नए काम बनेंगे, जिससे नए सौदों की प्राप्ति होगी. इसके अलावा अंतिम दो दिनों में वाहन धीमे चलाएं औऱ आंखमूंदकर कोई काम न करें अन्यथा चोट लग सकती है. लंबी यात्रा करनी हो तो भी आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को सिंघाड़ा अर्पित करें.
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस सप्ताह आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा.आपकी पर्सनेलिटी इम्प्रूव होगी. लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे.यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. आपको सप्ताह की शुरुआत में ही धन के मामले में कोई खुशखबरी मिल सकती है. धन की आवक अच्छी होगी. भूमि व भवन का लाभ होगा. इनकम सामान्य रहेगी. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. छाती औऱ फेफड़े की कोई भी समस्या हो तो उत्तरार्द्ध में थोड़ा ध्यान रखना होगा.ध्यान औऱ कसरत आदि कर फिटनेस बनाए रखने में भी आप रूचि लेंगे.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को शरीफा अर्पित करें.
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
इस सप्ताह आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा.हो सकता है यह व्यक्ति आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव भी लाये. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो ये सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है.व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आप अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. व्यापार या फिर कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे. इस सप्ताह आपको थोड़ी मानसिक बेचैनी या शरीर में सुस्ती रहेगी दैनिक जीवन से थोड़ा परिवर्तन के लिए परिवार के साथ नजदिक स्थान पर घूमने भी जा सकते हैं.
उपाय : इस सप्ताह सूर्य को संतरा या मौसमी अर्पित करें.
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी और आपको अपनी इनकम को बढ़ते हुए देखकर काफी खुशी होगी.अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और आपको पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. अपनी ओर से कोई भी गलती ना करें.अंतिम दो दिनों में आप फिर उत्साह में रहने का प्रयास करेंगे.आप कसरत औऱ योग में ध्यान देकर फिटनेस के प्रति ज्यादा सजग होंगे.साथ ही साथ मनपसंद भोजन औऱ घूमने-फिरने का आनंद भी लेंगे. स्वास्थ्य कुल मिलाकर अच्छा रहेगा औऱ प्रोफेशनल मामलों में आप उत्साह औऱ जोश से ध्यान दे सकेंगे.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को गन्ना समर्पित करें.
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह आपका प्रदर्शन सुधरता जाएगा. आर्थिक रूप से आपको कई तरह के फायदे भी प्राप्त होने वाले हैं. अचानक कही से धन लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में योग्यताओं को दिखाने का अवसर मिलेगा. दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार लेने या देने से बचें. हो सकता है पैसों की बात को लेकर आपके रिश्ते खराब हो जायें. साथ ही निवेश की योजना सोच-समझकर बनानी होगी. जिन लोगों को ब्लडप्रेशर, सिर दर्द, हड्डी की कमजोरी, आंखों में जलन, शरीर की गर्मी संबंधी समस्या हो तो अभी थोड़ा ध्यान देना होगा. सप्ताह के उत्तरार्द्ध में मन थोड़ा चंचल रहने की संभावना ज्यादा है.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को सेब अर्पित करें.
Weekly Horoscope 21 November to 27 November 2021
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
इस सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने में सफलता मिलेगी. वहां जाकर उनकी किस्मत चमकेगी. आपके खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ आ सकता है, इसलिए सही तरीके से वित्त प्रबंधन करने की कोशिश करें, ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या आगे आने वाले समय में आपके रास्ते में बाधा ना पहुंचाएं. आपको नकारात्मक विचारों को मन से निकालना होगा. डायबिटिज, नाक-कान-गले की समस्या हो तोअभी ज्यादा ध्यान रखना होगा. सर्दी औऱ कफ की समस्या हो तो ध्यान रखना होगा.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को नारियल अर्पित करें.
यह भी पढ़ें : Bhagwan Birsa Munda Jyanti – बनवासी कल्याण आश्रम इकाई ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
इस सप्ताह आपके लिए आशा अनुरूप रहेगी और आपकी कुछ योजनाएं फलीभूत होकर आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगी. नौकरीपेशा लोगों को काम में खूब आनंद आएगा और सफलता प्राप्त होगी लेकिन किसी बात को लेकर आत्मसम्मान की हानि हो सकती है अर्थात् कोई आपका अपमान कर सकता है और यह बात आपको अंदर तक दुख देगी, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. कोई महत्वपूर्ण निर्णय के पूर्व विचार कर लें.वाहन प्रयोग में सावधानी रखें. अंतिम दो दिनों में आपके स्वास्थ्य में पहले की तुलना में थोड़ा सुधार दिखेगा.
उपाय : इस सप्ताह सूर्य देव को गुड और चना अर्पित करें.
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
इस सप्ताह प्रियपात्रों के साथ मुलाकात या कम्यूनिकेशन बढ़ेगा, जिससे रोमांटिक विचारों में आप खोए रहेंगे,लेकिन विवाहितों को थोड़ा ध्यान रखना होगा. आपको एक दूसरे पर ज्यादा विश्वास रखना होगा, अन्यथा अप्रत्याशित परिणाम आ सकता है. यदि अपने साथी को संबंधों में ज्यादा समय देंगे तो अच्छी तरह एक दूसरे का साथ प्राप्त कर सकेंगे. अंतिम चरण में कार्यस्थल पर खास पात्रों के साथ आपकी निकटती बढ़ने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, यानि आपको फिटनेस को ध्यान में रख नियमित कसरत और योग जैसी बातों पर ध्यान केंद्रित करें.
उपाय : इस सप्ताह सूर्य देव को गुड और चना अर्पित करें.
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
इस सप्ताह आपके बहुत से काम पूरे होंगे. आप अपने नियमित काम पर भी पूरा ध्यान लगाएंगे और अपने कार्यों को पूरी शिद्दत के साथ करेंगे.इससे चुनौतियों के बावजूद आप कुछ हद तक अच्छे परिणाम पाने में सफल रहेंगे, लेकिन आपके वरिष्ठ अधिकारी किसी ना किसी वजह से आपसे परेशान हो सकते हैं. वे आपसे इस बात का जिक्र भी करेंगे. आपको अपने काम पर ध्यान रखना होगा और बेवजह के डर को मन से निकाल दें. दोस्तों या भाई-बहन के साथ कहीं घूमने जाना हो तो इससे आप तन-मन से प्रफुल्लिता का अनुभव करेंगे.
उपाय : इस सप्ताह भगवान सूर्य को गन्ना समर्पित करें.
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
इस सप्ताह ग्रहों का संयोजन रिश्तों के लिहाज से अनुकूल दिखाई नहीं देता है, इसलिए आपको अपने रिश्तों के प्रति अधिक सावधान रहने की जरुरत है. पैतृक संपत्ति से जुड़े मुद्दों के समाधान में थोड़ा समय लग सकता है.आप किसी बौद्धिक चर्चा में भाग लेने की इच्छा जाहिर कर सकते हैं.अपनी हर बात को सही साबित करने की कोशिश ना करें. भारी भोजन लेने की बजाय तरल पदार्थ ज्यादा लें. घूमने-फिरने या एडवेंचर वाले कार्य करने के लिए आप प्रेरित होंगे. नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
उपाय : इस सप्ताह सूर्य देव को नारियल समर्पित करें.
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
इस सप्ताह आपके लिए सामान्यतौर पर फलदायक रहेगा.दांपत्यजीवन में तनाव बढ़ सकता है, लेकिन जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए काफी अच्छा रहेगा. दांपत्यजीवन में तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें. इसके लिए आपको तनाव से बचने की जरूरत है. छाती औऱ फेफड़े की कोई भी समस्या हो तो थोड़ा ध्यान रखना होगा. कसरत आदि कर फिटनेस बनाए रखने में भी आप रूचि लेंगे. इस सप्ताह अहं या क्रोध के कारण तनाव न हो,इसका ध्यान रखें साथ हीआहार-व्यवहार में संयम रखें. आप अभी संबंधों में अपने प्रभाव का अनुभव कर सकेंगे.
उपाय : इस सप्ताह धार्मिक कार्यों को हमेशा कार्य रूप दें.
Weekly Horoscope 21 November to 27 November 2021
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
इस सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भी कुछ हद तक फायदेमंद रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप गृहस्थजीवन को समय देंगे और अपने जीवनसाथी की सभी आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें पूरा करेंगे. आप काफी भावुक रहेंगे. बेवजह की चिंता आपको परेशान कर सकती है.इससे बचें. लंबी यात्रा करनी हो तो भी आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. इस सप्ताह कोई महत्वपूर्ण निर्णय के पूर्व विचार कर लें. वाहन प्रयोग में सावधानी रखें. कामकाज में विस्तार कर सकेंगे. कम्यूनिकेशन, मीटिंग, बातचीत आदि में थोड़ी विनम्रता रखनी जरूरी है.
उपाय : इस सप्ताह पीपल और किकर के वृक्ष न काटे.