

Weekly Horoscope 14 August to 20 August 2022
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपके घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। कार्यक्षेत्र में सभी का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय में मनचाहा लाभ होगा, लेकिन सप्ताह के मध्य में आपको जीवन में अचानक आने वाली किसी बड़ी परेशानी को झेलना पड़ सकता है। घर के किसी बुजुर्ग सदस्य की सेहत आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती है। इस दौरान भूमि भवन से जुड़े विवाद के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। घर के किसी सदस्य के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य एवं लाभप्रद साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। घर परिवार के किसी सदस्य की बड़ी उपलब्धि से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक कार्य संपन्न होंगे। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है तो आपका विरोधी पक्ष आपसे समझौता करने के लिए तैयार हो सकता है। किसी योजना या व्यापार में पूर्व में किए धन निवेश का लाभ आपाके इस सप्ताह मिल सकता है। कामकाज के सिलसिले में की गई यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूर्वार्द्ध की अपेक्षा उत्तरार्द्ध में अधिक सकारात्मक रहने वाला है क्योंकि सप्ताह की शुरुआत में आप पर ऑफिस से जुड़ा कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान आपके विरोधी भी आपके काम में अड़ंगे डालने का काम कर सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहें और किसी भी तरह के फालतू विवाद में न उलझें। सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखें। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते है।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रिय के साथ हो सकती है। इस दौरान आपके कामकाज में भी बेहवजह की अड़चनें आ सकती हैं। जिससे आपका मन व्यथित रहेगा। इस दौरान आप न तो किसी के साथ उलझें और न ही किसी के बहकावे में आएं। हालांकि यह सब लंबे समय तक नहीं रहेगा और सप्ताह के मध्य तक आपको अपने जीवन से जुड़ी समस्याओं के समाधान भी मिलने शुरु हो जाएंगे। इस दौरान लोगों के साथ मिल-जुल कर कार्य करने से लाभ होगा और आपके सोचे हुए कार्य समय से पूरे होंगे। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यदि छोटी मोटी दिक्कतों को छोड़ दें तो लाभप्रद साबित होगा। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आप खुद को ऊर्जा एवं आत्मविश्वास से भरा पाएंगे। सप्ताह की शुरुआत से ही आपको इष्ट मित्रों समेत सौभाग्य का साथ मिलेगा। जिन लोगों को लंबे समय से प्रमोशन या ट्रांस्फर का इंतजार था, उनकी कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। थोक व्यवसायियों को मनचाहा लाभ मिलेगा। सप्ताह के मध्य में घरेलू समस्या का समाधान निकलने पर आप राहत की सांस लेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और वे पूरे मनोयोग से लक्ष्य की प्राप्ति की तैयारी करते हुए दिखाई देंगे।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें
Weekly Horoscope 14 August to 20 August 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह के पूर्वार्द्ध से आपको अपने कार्यक्षेत्र या व्यवसाय से जुड़ा कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। सोचे हुए कार्य समय से पूरे होने पर आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपनी उर्जा का सही दिशा में सदुपयोग करेंगे। इस दौरान आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के जरिए अपनी स्थिति को सुधारने और उसे मजबूत करने में कामयाब होंगे। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले में विजय मिलेगी। शत्रुपक्ष से जुड़ी चिंताओं में कमी आएगी। हालांकि आपको उनसे हमेशा सतर्क रहना होगा।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभप्रद एवं उन्नतिकारक रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में सीनियर से मिली शाबाशी और जूनियर का सहयोग आपके लिए ऊर्जा का काम करेगी। इस दौरान आपको कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल हो सकती है। रिसर्च आदि का काम करने वालों के लिए यह समय शुभ साबित हो सकती है। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, जिसमें परिवार के साथ हंसी खुशी समय बिताने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
उपाय: प्रतिदिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार -चढ़ाव लिए रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने कार्य बेहद सावधानी के साथ करने की जरूरत रहेगी। ध्यान रहे कि जल्दबाजी के चलते आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी के प्रति ईगो पालने की बजाय तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में कुछे कार्यों में मिलने वाली विफलता आपके भीतर नकारात्मक सोच भरने का कारण बन सकती है, जिससे आपको बचने की जरूरत रहेगी। इस दौरान आप किसी के कहे गए कमेंट्स की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर किसी बड़ी जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है। जिसे निभाने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी। सुखद बात यह कि ऐसा करने में आपको अपने इष्ट मित्रों और परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान आपको अपनी जेब के अनुसार खर्च करना होगा, अन्यथा आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। यहां तक कि उधार मांगने की नौबत आ सकती है। व्यवसाय के सिलसिले में इस दौरान की गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों पर इस सप्ताह ईश्वर की पूरी कृपा बरसती नजर आएगी। सप्ताह की शुरुआत में घर परिवार से जुड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। संतान पक्ष से जुड़ी बड़ी उपलब्धि से आपका मान सम्मान बढ़ेगा। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि या भवन के क्रय या विक्रय की सोच रहे थे तो आपकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो जाएगी और खास बात यह कि आपको इसमें मनचाहा लाभ भी प्राप्त होगा। प्रापर्टी से जुड़े काम करने वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। माता-पिता की ओर से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर ही नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह पर वाद विवाद से बचें। सप्ताह की शुरुआत में कोई भी निर्णय भावनाओं में बहकर लेने से बचें और अपने क्रोध को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। यदि आप पार्टनरशिप मे व्यवसाय करते हैं तो धन संबंधी मामलों में सतर्क रहें और आंख मूंदकर दूसरों पर भरोसा करने से बचें। यदि आप आर्थिक मामलों में सजग रहते हैं तो आपको लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलें। स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी परेशानी की अनदेखी न करें।
उपाय: प्रतिदिन शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
Weekly Horoscope 14 August to 20 August 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। सप्ताह के प्रारंभ में कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे और ऐसा करते समय आपको घर के बड़ों और छोटों दोनों का ही पूरा सहयोग मिलेगा। सभी आपके निर्णय की प्रशंसा करेंगे। हालांकि ऐसा करते समय आपको स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा। जो लोग लंबे समय से अपना नया काम शुरु करने की सोच रहे थे, उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था की तरफ से ऐसा करने में बड़ा सहयोग मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




