Weekly Horoscope 10 October to 16 October 2021
मेष राशि / Weekly Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
इस सप्ताह मेष राशि के जातक को आर्थिक लाभ होगा। सेहत ठीक रहेगी। खानपान का ध्यान रखें। नशा से दूर रहें। किसी महिला मित्र की वजह बदनामी हो सकती है। समाज के लोग आपके बारे मेंबाते बनायेंगे। इस सप्ताह मेष राशि के जातक काम को लेकर लाभदायक रहेगा। पुलिस-प्रशासन के काम से जुड़े लोगों की व्यस्तता बढेगी।, राजनीति और मनोरंजन से जुड़े है तो लोग गड़े मुर्दे उखाडेंगें। मेष राशि के जातक इस सप्ताह सेहतमंद और खुश रहेंगे। मेष राशि वाले इस सप्ताह जातक के समलैंगिक संबंध को परिवार में स्वीकृति मिलेगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर त्योहारों की खुशियां बांटेंगे।
उपाय : इस सप्ताह अष्टमी के दिन दुर्गा मंदिर जायें।
वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
इस सप्ताह जातक को हर क्षेत्र में सम्मान मिलेगा। राजनीति या कला के क्षेत्र में धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। सम्मान बढ़ेंगा। परिवार के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के काम करेंगे। किसी पर भी भरोसा करने से बचें और वाहन खरीदने के योग बन रहें है। वृष राशि के जातक आने वाला सप्ताह अच्छा गुजरेगा। व्यवसाय में लाभ और अच्छी नौकरी मिलेगी। विदेश जा सकते हैँ। इस सप्ताह वृष राशि के जातक केवल दवाओं का सेवन करेंगे। शराब या किसी भी तरह के नशा से दूर रहें। वृष राशि के जातक इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते हैं। किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
उपाय : इस सप्ताह महाअष्टमी के दिन सुहाग सामग्री चढ़ायें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
इस सप्ताह इस राशि के जातक शराब या किसी भी तरह के नशा से दूर रहें। सेहत सामान्य है, लेकिन खराब हो सकती है। पैसे व बिजनेस के लिए फायदेमंद समय चल रहा है। नौकरी को लेकर प्रगतिशील रहेंगे। आपके हुनर सबके सामने आएगा। लोग तारीफ करेंगे। घर की जरूरी चीजों की खरीदारी करेंगे। बच्चों को स्कूल न भेजे। मिथुन राशि के जातक इस सप्ताह शेयर शट्टा से लाभ मिलेगा। मनोरंजन के क्षेत्र में बेवजह नाम घसीटा जायेगा। उन्नति के कई रास्ते खुलेंगे। बस संभलकर कामयाबी का मजा लें, वरना फिसल सकते है। मिथुन राशि वाले इस सप्ताह जातक की सेहत कमजोर रहेगी।
उपाय : इस सप्ताह दुर्गा मां को सिंदुर चढ़ायें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातक इस सप्ताह बेवजह की बातों में न फंसे। आर्थिक स्थिति में सुधार की जगह स्थिति बिगड़ेगी। छुट्टियों और त्योहारों का आनंद लेंगे। लेनदेन ना करें। माता-पिता की सेवा करें। भाई मदद करने से हिचकिचायेंगे। कर्क राशि के जातक इस सप्ताह बिजनेस में लोगों से दूर रहें, अकेले बिजनेस करें और अपना सिक्रेट किसी को भी न बतायें। ऑफिस में काम का दबाव बढ़ेगा। जो युवा काम और प्रतियोगिता की तैयारी में है उन्हें सफलता मिलेगी। कर्क राशि के जातक इस सप्ताह चोट-चपेट लग सकती है। सावधान रहें। इस सप्ताह जातक के परिवार में पैसे को लेकर विवाद हो सकता है।
उपाय : इस सप्ताह किसी जरूरतमंद को आर्थिक मदद दे।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
इस सप्ताह सिहं राशि के जातक खर्च बढ़ेगा। घर में मेहमान आएँगे। उत्सव के साथ मांगलिक आयोजन भी करेंगे। सेहत अच्छी नही है। राजनीतिक क्षेत्र में आपको नाम और बदनामी दोनों मिलेगी।सतर्क रहें। कानूनी मामले अटकेंगे। छुट्टियों के सीजन में घूमने का प्लान करेंगे। सिंह राशि के जातक इस सप्ताह मेहनत करें, लाभ मिलेगा। नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन के साथ ट्रांसफर होगा। व्यवसाय में परिवार और दोस्तों का भरपूर सहयोग बना रहेगा। सिंह राशि वाले इस सप्ताह सेहत पर ध्यान दें। सिंह राशि के जातक इस सप्ताह आपके प्रेम संबंध सामान्य चलेंगे, लेकिन प्यार में कमी नहीं रहेगी।
उपाय : इस सप्ताह किसी कन्या को चांदी का दान करें।
Weekly Horoscope 10 October to 16 October 2021
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वाले आने वाला सप्ताह आपकी खुशियों को बढ़ायें तो मध्य में कष्टकारी भी रहेगा। इस सप्ताह अगर कपड़ा और आभूषण और फर्नीचर के काम से जुड़े है तो फायदा होगा। किसी से भी उधार लेने और देने से बचें। कोई अपना कष्ट में रह सकता है। धन प्राप्ति के कई और मार्ग खुलेंगे। दोस्तों की महफिल भी इस सप्ताह जम सकती है।इस सप्ताह कन्या राशि वाले बिजनेस मनमुताबिक चलेगा। नौकरी में मिश्रित फल मिलेगा। कहीं से कोई बुरी खबर मिल सकती है। कन्या राशि वाले इस सप्ताह सेहत अच्छी रहेगी।कन्या राशि के जातक इस सप्ताह त्योहारों की तैयारी में व्यस्त रहेंगे।
उपाय : इस सप्ताह कन्या पूजन में धातु का सामान या हरी वस्तु का दान करें।
यह भी पढ़ें : Ramleela at Annapurna Temple – अन्नपूर्णा मंदिर रामलीला में ताडका वध नाईट का हुआ भव्य आयोजन
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातक आने वाला सप्ताह समृद्धिदायक रहेगा। व्यवसाय बढ़ेगा। दोगुना मुनाफा होने की संभावना बन रही है। घर के बड़ें या माता-पिता का ख्याल रखें। नौकरी में बदलाव हो सकता है। किसी अजनबी से मुलाकात फायदा देने वाला है। तुला राशि के जातक आने वाले सप्ताह में हंसी खुशी से काम करेगे। ऑफिस का माहौल खुशनुमा रहेगा । त्योहारों का असर इस सप्ताह काम और व्यवहार पर पड़ेगा। कपड़े के व्यवसाय से जुड़ें लोगों को फायदा होगा। इस सप्ताह आपके लिए भागदौड़ वाला रहेगा, लेकिन पार्टी मस्ती और नशा से दूर रहे वरना सेहत खराब हो सकती है।
उपाय : इस सप्ताह अष्टमी और नवम-दशमी को मां दुर्गा की आराधना करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह समान्य रहेगा। किसी से भी विवाद से बचें। सेहत का ख्यल रखें, दुर्घटना की बन रही है संभावना। गाड़ी संभलकर चलायें। परिवार , प्यार व बच्चों के लिए अच्छा रहेगा। तनाव मिल सकता है। काम को लेकर परेशानियां रहेंगी। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी। वृश्चिक राशि वाले इस सप्ताह त्योहारों की वजह से काम पर असर दिखेगा। लेकिन धन और निवेश से भी लाभ मिलेगा। वृश्चिक राशि वाले अपनी सेहत का ख्याल रखें, पेट संबंधी बीमारी, अल्सर अपच से परेशान रहेंगे। आने वाले सप्ताह में जातक के स्वभाव में अहम का बोलबाला रहेगा।
उपाय : इस सप्ताह 9 महिलाओं को सुहाग दें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातक आप इस सप्ताह जरूरत से ज्यादा मेहनत करेंगे। घूमने का आनंद लेंगे। व्यवसाय और जॉब के लिए सामान्य रहेगा। पढ़ाई में सफलता मिलेगी। काम को लेकर विदेशों से कॉल आ सकते हैंं । आपके आइडिया की पूछ बढ़ेगी। धनु राशि के जातक के लिए यह सप्ताह आमदनी वाला है। जो जातक वकालत, चिकित्सा या पर्यटन से जुड़े उन्हें इस सप्ताह बहुत फायदा रहेगा। नौकरी के लिए अग प्रयत्नशील है तो इस सप्ताह फायदा होगा। इस सप्ताह धनु राशि के जातक आप नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करें और ध्यान करें लाभ मिलेगा। अपनो का साथ मिलेगा। दोस्तों से अनबन होगी।
उपाय : इस सप्ताह माता रानी को चुनरी चढायें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आपके लिए आने वाला सप्ताह अच्छा है। अनजान लोगों से पहचान बढ़ेगी। बिजनेस में लाभ और निवेश दोनों होगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में मेहनत का परिणाम मिलेगा। आपकी सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य के चलते अस्पताल के चक्कर लगायेंगे। सहयोगियों से अपनी बुद्धिमता से निपटेंगे। मकर राशि के जातक आने वाले सप्ताह में सेहत ठीक है, लेकिन मध्य में जातक के घर में कोई बीमार पड़ेगा जो त्योहार को फीका बना देगा। इस सप्ताह मकर राशि के जातक अपने रिश्तों को लेकर सजगता बरतें। निजी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय : इस सप्ताह गरबा करें और लाल रंग का डांडिया ही इस्तेमाल करें।
कुंभ राशि / Weekly Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वाले इस सप्ताह आर्थिक रुप से समृद्ध होने वाला सप्ताह है। नौकरी में एक साथ कई ऑफर मिलेंगे। व्यवसाय मे दोस्त और परिवार का भी सहयोग करेंगे। किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने के योग बन रहे है। सेहत को हल्के में न लें, त्योहारों का आनंद खान पान पर ध्यान देते हुए लें। कुंभ राशि के लिए आने वाला सप्ताह बहुत भाग्यशाली रहने वाला है। पढ़ाई हो या खेल हर क्षेत्र में कामयाबी आपके कदम चूमेगी। कुंभ राशि वाले जातक आपके जीवनसाथी के लिए आने वाले सप्ताह बढ़िया रहेगा। आपके पार्टनर को नई उपलब्धियां मिलेगी। प्रेम संबंध में शुरुआत के लिए सप्ताह परफेक्ट रहेगा।
उपाय : इस सप्ताह छोटी कन्याओं के पूजन के साथ दशहरा पर गरीबों को दान दें।
Weekly Horoscope 10 October to 16 October 2021
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के लिए यह सप्ताह आनंददायक रहेगा। त्योहारों का आनंद लेंगे। परिवार के साथ मिलक मां दुर्गा की आराधना और दशहरा मनायेंगे। बिजनेस और कारोबार में फायदा त्योहार की खुशियां दोगुनी कर देगी। सेहत अच्छा रहेगा। मां के साथ सहयोगात्मक रवैया रहेगा। जोखिम वाले कार्य करने से बचना होगा।छात्रों को लाभ होगा। कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी। यात्रा पर जा सकते हैं। नौकरी में यात्रा और प्रमोशन तय है। पढाई के लिए घर से दूर जायेंगे। इस सप्ताह मीन राशि के जातक अपनी सेहत का ध्यान रखें। वैसे आप ऊर्जावान रहेंगे, लेकिन मानसिक तनाव मिल सकता है।
उपाय : इस सप्ताह कन्या पूजन और दशहरा में श्रृंगार सामग्री दान करें।