जालंधर (प्रदीप वर्मा) : Ramlila at Annapurna Temple : शहर को बीचोबीच स्तिथ मौहला कोट किशन चंद में माता अन्नपूर्णा मंदिर के प्रांगण में मंदिर कमेटी व न्यू नवयुवक रामलीली कमेटी की तरफ से भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को रामलीला की तीसरी रात्री में ताड़का वध के दृष्यों का मंचन किया गया। इस दौरान पेश किए गए दृष्यों ने दर्शकों का मन मौह लिया व पूरा पंडाल तालीयों की गड़गडाहट से गुंज उठा।
यह भी पढ़ें : Shri Balaji Maharaj Chowki – हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का किया गया आयोजन
इस दौरान मुख्य अतिथी के रुप में पार्षद शैली खन्ना व उनके पती व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विवेक खन्ना ने विषेश रुप से शिरकत की। विवेक खन्ना ने उपस्थिती को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज को धर्म से जोड़ते हैं और इन्ही आयोजनो के कारण आज हिन्दू संसकृती जीवीत है।
Ramlila at Annapurna Temple : इस दौराण मंदिर कमेटी के प्रधान भगवंत प्रभाकर ने आए हुए अतिथीयों का धन्यवाद किया व उन्हे समृति चिन्ह दे कर सन्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान सुशील शर्मा, पूर्व मेयर सुनील ज्योती,पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह बेदी, सुभाष शर्मा सहित कई गण्मान्य लोग उपस्थित थे। आईए आपको दिखाते हैं रामलीला का भव्य मंचन