वृष राशि / Weekly Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ उतार-चढ़ाव लिए रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से अनचाही जिम्मेदारी मिल सकती है या फिर काम का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। इस दौरान घर-परिवार के सदस्यों का सहयोग कम मिल पाएगा। जिससे मन थोड़ा व्यथित रहेगा। भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान घर हो या फिर कार्यक्षेत्र छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र और घर के बीच सामंजस्य बिठाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मिथुन राशि / Weekly Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में प्रगति के अवसर लेकर आएगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको रोजी-रोजगार को आगे बढ़ाने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। किसी इष्ट मित्र या किसी प्रभावी व्यक्ति के साथ लाभकारी योजना के साथ जुड़ने का मौका भी मिलेगा, लेकिन आप इस संबंध में उचित निर्णय लेने को लेकर थोड़ा असंमंजस में रहेंगे। घर की मरम्मत या साज-सज्जा में जेब से अधिक खर्च हो सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से इस समय आपको पैसों की किल्लत हो सकती है। यदि आप अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे तो ऐसा करते समय सोच-समझकर उसमें धन निवेश करें।
उपाय: प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क राशि / Weekly Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार को लेकर सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं। कार्यक्षेत्र में किसी भी काम में लापरवाही न बरतें अन्यथा आपको बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। वहीं कारोबारियों को व्यवसाय के सिलसिले में ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। बाजार में फंसा पैसा उनकी चिंता का बड़ा कारण बनेगा। घर-परिवार से जुड़े किसी मसले को हल करते समय अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें,अन्यथा आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन रुद्राष्टकं का पाठ करें।
सिंह राशि / Weekly Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने लाभ के साथ दूसरों के हित की भी चिंता करनी होगी, अन्यथा आपके वर्षों से बने बनाए संबंध खराब हो सकते हैं। किसी के साथ नये संबंध बनाते समय पुराने संबंधों की उपेक्षा करने से बचें। आपको इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि बंद घड़ी भी दिन में एक बार सही समय बताती है। यदि आपका कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है तो उसे बाहर ही सुलझाने की कोशिश करें, अन्यथा वह लंबा खिंच सकता है। व्यापार में दूसरों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। सेहत का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें।
Weekly Horoscope 10 July to 16 July 2022
कन्या राशि / Weekly Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह किस्मत का साथ मिलता नजर आएगा। इस सप्ताह रोजी-रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे और व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको इस सप्ताह आपकी मेहनत के लिए बॉस से शाबासी मिल सकती है। हालांकि आपको अपनी योजनाओं को सभी के सामने महिमा मंडन करने से बचना होगा,अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगे डालने का प्रयास कर सकते हैं। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को उनकी मेहनत के अनुसार पूरा फल प्राप्त होगा। सप्ताह के अंत तक कोई सुखद समाचार मिल सकता है।
उपाय: प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
तुला राशि / Weekly Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ साबित होगा। सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने पर आपके भीतर गजब आत्मविश्वास और उत्साह देखने को मिलेगा। रोजी-रोजगार की तलाश खत्म होगी। जो लोग पहले से ही कहीं पर कार्यरत हैं, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, प्रशंसा या मनचाही जगह पर नियुक्ति अथवा तबदला मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि, भवन या वाहन आदि के क्रय-विक्रय की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। सुख-सुविधा से जुड़ी किसी नई चीज को खरीदने से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।
वृश्चिक राशि / Weekly Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह क्रोध में आकर या फिर भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला लेने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में नौकरीपेशा को कार्यक्षेत्र में काम-काज का बोझ और तनाव झेलना पड़ सकता है। इस दौरान आपके विरोधी आपके काम में अड़ंगे डालने अथवा आपको आपके लक्ष्य से भटकाने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में इस दौरान छोटी-मोटी चीजों को ज्यादा तूल देने की बजाय अपने काम पर फोकस करना बेहतर रहेगा। परिवार में किसी भी समस्या को सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सात बार पाठ करें।
धनु राशि / Weekly Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत से ही सोचे हुए कार्य तेजी से पूरे होते हुए नजर आएंगे। इष्टमित्रों और घर-परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। जीवन से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपकी और आपके परिवार की खुशियों का बड़ा कारण बनेगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सीनियर आपकी तारीफ करेंगे। संभव है कि आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल जाए। इस दौरान करिअर और कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्रा सफल साबित होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रगति करने के नए अवसर और आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मकर राशि / Weekly Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह बहुत ही धैर्य और बेहद सधे हुए कदमों के साथ आगे बढ़ने की जरूरत रहेगी। यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो खूब सोच-समझकर इसके लिए धन निवेश करें और इस संबंध में निर्णय लेते समय अपने किसी शुभचिंतक की सलाह अवश्य लें। सप्ताह की शुरुआत में करिअर अथवा कारोबार के लिए की गई यात्रा थकान भरी और निरर्थक साबित हो सकती है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का खूब ख्याल रखना चाहिए। धन के लेनदेन में विशेष सावधानी बरतें। सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
उपाय: प्रतिदिन शिवमहिम्नस्तोत्र का पाठ करें।
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अति उत्साह के साथ दूसरों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने से बचना होगा। ये दोनों ही चीजें आपके बने-बनाए काम को बिगाड़ने का बड़ा कारण बन सकती हैं। सप्ताह की शुरुआत उन लोगों के लिए शुभ साबित होगी जो विदेश से जुड़े काम करते हैं फिर विदेश में जाकर अपने करिअर या फिर कारोबार को जमाना चाहते हैं। प्रापर्टी या फिर कंस्ट्रक्शन से जुड़ी काम करने वालों को मनचाही सफलता और लाभ प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के लिए अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा।
उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।
Weekly Horoscope 10 July to 16 July 2022
मीन राशि / Weekly Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मनचाही सफलता दिलाने वाला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में सत्ता-शासन से जुड़े कार्यों में सफलता और लाभ की प्राप्ति होगी। जो लोग किसी स्थान विशेष पर तबादले या उच्च पद की प्राप्ति चाहते थे, उनका इंतजार इस सप्ताह समाप्त हो सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से भी काफी अनुकूल साबित होगा। कारोबार में मनचाहा लाभ और प्रगति देखने को मिलेगी। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं सफल और लाभदायक साबित होंगी।
उपाय: प्रतिदिन नारायण कवच का पाठ करें।