
Today Horoscope for 27 September 2021
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। मानसिक रूप से आप मजबूत रहेंगे। दांपत्य जीवन आप को शांति देगा। आप मन के साफ हैं पर किसी को समझाने के लिए नर्मी से पेश आये। शिक्षा स्थल पर विवाद की स्थिति को टालें। आज आप अपनी प्रेमिका के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शिक्षा प्रेम और संतान पक्ष सुखकारक रहेंगे। संबंधों को बल मिलेगा। स्वास्थ्य बेहतर बनेगा। हर काम को बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। व्यर्थ की चिंता छोड़ दें और अपने सपने पूरे करने में लग जायें। आकस्मिक धन प्राप्त आज हो सकता है। धन के मामले में दिन अनुकूल रहेगा। आप जीत के लिए कुछ भी करने को तत्पर रहेंगे।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि वाले अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा किसी को इससे ठेस पहुँच सकती है। आज आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके सामने काम का ऑफर रख सकता है। दांपत्य जीवन में तनाव का माहौल रहेगा। तन-मन में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी अनजान व्यक्ति से आपको मदद मिल सकती है। आज आप अपने साथी के बारे में कुछ नया जान सकते हैं और इस नई जानकारी से आपको एक सुखद आश्चर्य होगा। जीवन साथी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे। किसी के देखा देखी में अपना नुकसान हो सकता है। घर का वातावरण आपको नया कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज परिवार और संतान के विषय में आपको आनंद के साथ-साथ संतोष का अनुभव होगा। किसी भी ऐसी जगह निवेश ना करें जहां जोखिम अधिक हो और किसी ऐसे व्यक्ति को अपना धन ना दें जिस पर आप ज्यादा विश्वास ना करते हो। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी।
Today Horoscope for 27 September 2021
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कारोबार में फायदा होगा। नौकरी में तरक्की मिलेगी। लंबे से अटका धन भी आपको मिल सकता है। प्रभाव और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। संचित धन का उपयोग सतर्कता पूर्वक करें। नई जिम्मेदारी मिलने की संभवाना है। परिवार के मोर्चे पर कोई बड़ा फैसला लेने में किसी बुजुर्ग की सलाह काम आएगी।
यह भी पढ़ें : Weekly Horoscope 26 September to 2 October 2021 – साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज व्यापार में धन की उगाही के लिए बाहर जाना पड़ेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। समय अनुकूल है। घरेलू खर्चों पर ध्यान दीजिए। प्रेम के सिलसिले में अच्छा अनुभव होगा।आपको अपने प्रेमी की बुद्धिमानी देखकर काफी गर्व महसूस होगा। अपने घर के छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों को नजरअंदाज ना करें।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वाले दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आज किसी नई योजना पर काम शुरू ना करें। कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं। अच्छे कार्य की शुरुआत बड़ों के आशीर्वाद से होगी। गैर जरूरी खर्चे भी आज हो सकते हैं। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
आज का दिन धनु राशि के लिए अच्छा रह सकता है। लोगों का व्यवहार आपके प्रति सकारात्मक रहेगा जिससे आपके काम भी आसानी से बनेंगे। कोई रूका काम आज पूरा हो सकता हैं। आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बड़े भाई-बहन से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। अधिक खर्च होने से हाथ तंग रहेगा।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज आपके वर्तमान संबंधों में बहुत प्यार और देखभाल होगी। अपने अटके और अधूरे काम आज पूर्ण कर सकते हैं। सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है। आज आप कोई नया काम शुरु करने की भी सोच सकते है। चुनौतियाँ आपके कार्यस्थल पर आपकी प्रतीक्षा करती हैं।
कुम्भ राशि / Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपको भाइयों का सहयोग हासिल होगा। किसी लंबे कारोबारी प्रवास की प्रोजेक्ट बन सकती है। धन प्राप्ति का प्रयास सफल होगा। लवमेट के साथ रिश्तें मधुर होंगे। आप खुद को किसी रचनात्मक काम में लगायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष काफी मजबूत रहेगा। अगर निवेश करना चाह रहे हैं तो इसके लिए दिन अनुकूल है।
Today Horoscope for 27 September 2021
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज बिना सोचे और समझे किये गये कार्य विपत्ति में डाल सकते है। कामकाज में सफलता मिलेगी। आपकी कोई मनोकामना भी आज पूरी हो सकती है। आज पूरा दिन उत्साह भरा रहेगा। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




