
Today Horoscope for 24 Dec 2025
मेष राशि / Horoscope for Aries
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
मेष राशि के लिए आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में मिला-जुला रहने वाला है। किसी पुराने विषय के दोबारा सामने आने से मानसिक दबाव बढ़ सकता है, इसलिए तनाव से बचते हुए सोच-समझकर निर्णय लेना आवश्यक रहेगा। पारिवारिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाए रखने की जरूरत होगी, वहीं संतान की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान देना पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ आपसी सामंजस्य और समझ बनाए रखने से रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अनुकूल रहेगा।
वृष राशि / Horoscope for Taurus
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपको लगातार एक के बाद एक अच्छे और सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे तथा भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे आपके मान-सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी। किसी अच्छी डील के चलते अचानक धनलाभ के योग बनेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अनुकूल रहेगा और घर-परिवार में किसी धार्मिक आयोजन का भी योग बन सकता है।
मिथुन राशि / Horoscope for Gemini
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और मंगलकारी रहेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपको अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने की स्वतंत्रता मिलेगी। रुके हुए काम सहकर्मियों के सहयोग से पूरे होंगे। आर्थिक मामलों में खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कहीं से कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और पूजा-पाठ व धार्मिक कार्यों में मन लगेगा।
कर्क राशि / Horoscope for Cancer
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से जूझते हुए बीतेगा। मन किसी बात को लेकर उलझा रह सकता है और कोई महत्वपूर्ण कार्य अटकने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है। खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना है, इसलिए फिजूलखर्ची से बचें। किसी भी कानूनी मामले में आज जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना आपके हित में रहेगा। सगे-संबंधियों से मेल-मिलाप बना रहेगा, जिससे मन को कुछ राहत मिलेगी। स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए खान-पान पर विशेष नियंत्रण रखें।
सिंह राशि / Horoscope for Leo
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन मंगलकारी और सुख-सुविधाओं से भरपूर रहेगा। जीवन का आनंद भरपूर उठाएंगे और मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी, जिससे कामकाज में सफलता मिलेगी। आज आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नई नौकरी की तलाश सफल हो सकती है, वहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है। परिवार में आपसी सामंजस्य बना रहेगा और ससुराल पक्ष से भी अच्छा सहयोग मिलेगा। हालांकि शाम के समय स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतनी आवश्यक है, अन्यथा मौसमी या पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
Today Horoscope for 24 Dec 2025
कन्या राशि / Horoscope for Virgo
( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन भागदौड़ से भरा हुआ होगा. कार्यक्षेत्र में आपको अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा. कोई बड़ी डील आपके हाथों से हो सकती है जिससे आपकी कार्ययोजना सफल होगी. आपको अपनी वाणी और व्यवहार से हर किसको अपने पक्ष में करना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है उनको फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. संतान की तरफ आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज के दिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जररूत होगी.
तुला राशि / Horoscope for Libra
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के लिए आज का दिन खर्चों से भरा हुआ रहेगा और बेफिजूल के खर्चों में इजाफा हो सकता है, इसलिए बजट पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, जिससे आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना पूरी हो सकती है और इससे आर्थिक लाभ भी देखने को मिलेगा। आज परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने का प्लान बन सकता है। जिन लोगों का कोई कानूनी मामला लंबे समय से अटका हुआ है, उसमें आज राहत मिलने के योग हैं। लव लाइफ में प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा तथा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। साथ ही आज के दिन आपको किसी पुरानी समस्या से निजात मिलने की भी संभावना है।
वृश्चिक राशि / Horoscope for Scorpio
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा और कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, क्योंकि जल्दबाजी में कही गई बात गलतफहमी पैदा कर सकती है। जो लोग कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए आज का दिन अनुकूल साबित हो सकता है। अधूरे कार्य पूरे होने से अतिरिक्त धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों का सपना आज साकार हो सकता है। दोस्तों के साथ अच्छा मेल-मिलाप रहेगा और वैवाहिक जीवन में प्रेम व सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से तले-भुने भोजन से परहेज करना बेहतर रहेगा।
धनु राशि / Horoscope for Sagittarius
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खर्चीला रहने वाला है, हालांकि इसके साथ ही आय के स्रोतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। नौकरीपेशा लोगों के लिए नई नौकरी से जुड़े प्रयास आज सार्थक सिद्ध हो सकते हैं। व्यापार में कोई अच्छी डील मिलने के योग हैं, जो भविष्य में लाभदायक साबित होगी। आज नया काम शुरू करने से बेहतर होगा कि उसे कुछ समय के लिए टाल दिया जाए। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। प्रेम जीवन में साथी का भरपूर सहयोग और साथ मिलेगा तथा सेहत के लिहाज से भी आज का दिन अच्छा रहेगा।
मकर राशि / Horoscope for Capricorn
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है और भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग बन रहे हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार से जुड़े लोगों को भी आज अच्छा लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा, जिससे घर का माहौल सुखद रहेगा। हालांकि आज भावुकता में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें और बाहरी कार्यों में अनावश्यक जोखिम उठाने से सावधानी बरतें।
कुंभ राशि/ Horoscope for Aquarius
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा और अनुकूल साबित होगा. आज के दिन आपकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी. विरोधी कामों को लेकर सक्रिय होंगे. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी से जुड़ा हुआ है उनको आज कामयाबी मिल सकती है. आज का दिन आपको कुछ अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. लव लाइफ के मामलों में आज का दिन रोमांटिक रहेगा. जीवनसाथी संग आपको अच्छा तालमेल बना रहेगा. आज के दिन आपको मानसिक तनाव से बचना होगा. आज पेट संबंधित परेशानियों से आपको बचना होगा. आज के दिन धार्मिक विषयों पर आपकी रुचि रहेगी.
Today Horoscope for 24 Dec 2025
मीन राशि / Horoscope for Pisces
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों के लिए बुधवार का दिन काफी मंगलकारी साबित होगा, कार्यक्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिलने के योग हैं, वहीं कामकाज में सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन में धैर्य और संयम रखते हुए किसी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन में रहने वाले लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक स्थान पर घूमने जा सकते हैं। शाम के समय कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





