अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Smuggling Of US Dollars : अमृतसर जिले में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Shri Guru Ramdas Ji International Airport) पर कस्टम विभाग ने विदेशी करेंसी की तस्करी को बेनकाब किया है। मिली जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए सुबह 3.30 बजे के करीब फ्लाइट रवाना होनी थी। सभी पैसेंजर्स का चैक इन करवाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : African Swine Flu : कहीं जालंधर में न हो जाए अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का विस्फोट
Smuggling Of US Dollars : इसी दौरान सामान के एक्स-रे के दौरान कस्टम विभाग को एक बैग पर शक हुआ। जब बैग की फिजिकल चैकिंग की गई तो उसके नीचे अलग पॉकेट बनी मिली, जिसमें पैसे छिपाकर रखे गए थे। इसके बाद पैसेंजर को हिरासत में ले लिया गया। कस्टम विभाग ने चैकिंग के दौरान पैसेंजर के बैग से तकरीबन 8 लाख डॉलर जब्त किए, जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू तकरीबन 6.4 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।