अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : SGPC vs Punjab Govt : एसजीपीसी ने अपनी आम सभा में आज सोमवार को सरकार के संशोधन बिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। एसजीपीसी ने सरकार के संशोधन बिल को रद्द करने की मांग की है। प्रधान धामी ने कहा कि सीएम भगवंत मान का विधानसभा में संशोधन बिल प्रस्ताव पारित करने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार धार्मिक ताकत हथियाना चाहती है। सी.एम. मान पुरातन पिरतां भूल गए हैं।
यह भी पढ़ें : Shop Keeper Murder in Jalandhar : दिन चढ़ते ही करियाना दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद
SGPC vs Punjab Govt : उन्होंने कहा सरकारी दखलअंदाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधान धामी ने कहा कि एस.जी.पी.सी. विधानसभा में पास हुए संशोधन बिल को रद्द करती है। सरकार संशोधन बिल तुरंत वापस ले। उन्होंने कहा कि मास्टर तारा सिंह ने सरकारी कमेटी का विरोध किया था। दो तिहाई प्रस्ताव के साथ संशोधन किए जाने की व्यवस्था थी। धामी ने सीएम मान और विधायक बुद्धराम को सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए सिख समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को भी कहा है।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------