अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab News घरेलू नुस्खों से कैंसर के इलाज के दावे के विवाद से जुड़े सिद्धू दंपति नए पंगे में पड़ गए हैं। पूर्व विधायक डाॅ. नवजोत कौर सिद्धू के साथ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने अपने एक निजी सहायक और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई है।
शिकायत में कहा गया है कि रंजीत एवेन्यू इलाके में एससीओ के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे दो करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की। जिसकी जांच इकोनॉमिक ओफेंस (ईओ) विंग की तरफ से की जा रही है। नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में रहने वाले एनआरआई अंगद पाल सिंह, उनके मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया। इसके अलावा, उनके पूर्व निजी सहायक गौरव और उनके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------