अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)– Gangster Lawrence on Transit Remand : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर होशियारपुर पुलिस को सौंप दिया है। बिश्नोई को रविवार की रात खरड़ से अमृतसर के ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर लाया गया था। छह जुलाई को अदालत ने लॉरेंस को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर अमृतसर पुलिस के हवाले किया था। उसका पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद खरड़ से अमृतसर लाया गया।
यह भी पढ़ें : Weather Update – मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन, पंजाब के इन हिस्सों में होगी जमकर बरसात
Gangster Lawrence on Transit Remand : डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते लॉरेंस से पूछताछ खरड़ में ही होगी। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर की पुलिस राणा कंधोवालिया के हत्या मामले में मानसा से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने बड़े खुलासे किए हैं लेकिन पुलिस इस जानकारी को मीडिया को देने से बच रही है।