जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– MD Special Bulletin : मौसम विभाग चंडीगढ़ ने मौसम के मिजाज संबधी जारी किए विशेष बुलेटिन में यह संभावना व्यक्त की है कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 14 जुलाई तक मानसून जम के बरसेगा।
यह भी पढ़ें : Train caught fire : लुधियाना स्टेशन पर मचा हड़कंप, खड़ी ट्रेन में लगी आग
MD Special Bulletin : इन हिस्सों में होगी बरसात
मौसम विभाग चंडीगढ़ के प्रभारी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि 1 जून से लेकर 10 जुलाई तक पंजाब के जांलधर 97.3 मिलीमीटर, अमृतसर 51.9 मिलीमीटर, लुधियाना 166.3 मिलीमीटर, बठिंडा 94.2 मिलीमीटर, पठानकोट में 197 मिलीमीटर, कपूरथला 122.5 मिलीमीटर, पटियाला 115.6 मिलीमीटर, गुरदासपुर 108.9 मिलीमीटर, तरनतारन 26.1 मिलीमीटर, फिरोजपुर 69.9 मिलीमीटर, फरीदकोट 92.3 मिलीमीटर,
फाजिलका 34.1 मिलीमीटर, मुक्तसर 50.2 मिलीमीटर, मोगा 38 मिलीमीटर, बरनाला 78.5 मिलीमीटर, संगरूर 78.4 मिलीमीटर, मानसा 44.4 मिलीमीटर, फतेहगढ़ साहिब 183.9 मिलीमीटर, एसबीएस नगर 143.4 मिलीमीटर, रूपनगर 231.5 मिलीमीटर, एसएएस नगर 281 मिलीमीटर, होशियारपुर 60.7 मिलीमीटर, चंडीगढ़ 304.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। यह भी पढ़ें : Scammer Officer Suspended – पंजाब में 3 घोटालेबाज अफसर सस्पेंड, CM के फंड में 11 करोड़ का किया घपला